5 Dariya News

आस्ट्रेलिया का शिष्टमंडल आदिवासी मामलों के मंत्री जुआल ओराम से मिला

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 27-Oct-2014

आस्ट्रेलिया की संसदीय समिति का तीन सदस्यीय शिष्टमंडल आदिवासी मामलों के मंत्री जुआल ओराम से मिला। शिष्टमंडल में सुजैन मैरी इलेरी, विपक्ष की नेता और बच्चों तथा गैर प्राकृतिक मामलों के मंत्री बेंजामिन साना वायात, कोषाध्यक्ष और योजना, वित्त, शासकीय उत्तरदायित्व, महिला मामले मंत्री सुश्री रीटा सैफिओटी ने आदिवासी मामलों के मंत्री जुआल ओराव से भेंट की। इस मुलाकात का उद्देश्य था विशेषज्ञता साझा करना तथा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध बनाना जिससे दक्षता हस्तांतरण से संबंधित कई विकास कार्य होंगे। इसके साथ ही आदिवासियों के हितों का विशेषरूप से ध्यान रखा जाएगा। दोनों देशों के बीच आदिवासियों से संबंधित गूढ़ तथ्यों का आदान-प्रदान किया जाएगा। श्री ओराम ने भारत में आदिवासी हितों की रक्षा के लिए बने संवैधानिक प्रावधानों के बारे में शिष्टमंडल को अवगत करवाया। श्री ओराम ने कहा कि देश में आदिवासी विकास के पथ पर चल रहे हैं। आस्ट्रेलियाई शिष्टमंडल ने आदिवासी विकास कार्यों के लिए मंत्रालय की सराहना की।