5 Dariya News

मोहाली पुलिस के सारे दावे खोखले साबित होते हुये दिखे - नवजीत

5 दरिया न्यूज

जीरकपुर 05-Jul-2013

आज पंजाब पुलिस के सारे दावे खोखले साबित होते हुये दिखे शायद जिस नन्ही छां की बात सरकार करती है, उसी नन्ही छां को बचाने के लिए हमारी पंजाब पुलिस के पास समय नहीं है। आज लोहगढ़ , एन.के.शर्मा (विधायक) के घर के पीछे जीरकपुर में एक बच्ची पूजा जिस की आयु मात्र १३-१४ वर्ष होगी की जबरन २३-२४ साल के पुरुष (राजू ) जो के पेशे से पेंटर है ने नन्ही छां से शादी करवाने की घटना सामने आई। यह घटना नवजीत सिंह, विनय कटारिया, निवासी माया गार्डन के घर में घरेलु काम करने वाली सूरजमुखी के द्वारा सामने आई। उन्होंने बताया के पूजा नामक इस बच्ची की शादी उसकी माँ ने जबरन / पैसे (अंजान कारणों से) यही के राजू नमक व्यक्ति से १-२ महीने पहले करवा दी थी। उसकी माँ और राजू मिल कर पूजा को मार पीट कर जबरन राजू के घर ले गए लेकिन वो बच्ची अब राजू के चंगुल से छूटना  चाहती है। और ये भी पता चला के राजू बच्ची के साथ जबरन यौन सम्बन्ध बनाता है जो कानून की निग़ाह में क़ानूनी जुर्म हे। जब स्थानीय लोगों ने इस बात की सुचना पुलिस को दी तो पुलिस ने कार्यवाही से मूह फेरते हुये पहले लिखित शिकायत करने को कहा और माँ की सहमति से हुई शादी के खिलाफ जाने से मना कर दिया.जब इस वाक्य को पुलिस की नजरों में लाने के लिये नवजीत और विनय ने सबसे पहले १०९१, जो के महिलाओं का हेल्पलाइन है, पर फोन किया लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा मोहाली के कंट्रोल रूम को फोन करने के लिए कहा गया। उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने स्थानीय पुलिस को सुचना करने के लिये कहा. स्थानीय पुलिस ने तो हद्द करते हुए कहा "अगर माँ की सहमति से शादी हुई है तो हम कौन होते है बीच में बोलने वाले"। अब हर काम के लिये शायद हमें एस पी या फिर एसएसपी की सिफ़ारिश की ज़रुरत होनी चाहिए। शायद पुलिस के इसी रवैय्ये के कारण आज पंजाब पुलिस इतनी बदनाम और गेर-ज़िम्मेदार मानी जाती है।