5 Dariya News

कश्मीर : नेकां को छोड़ सभी दलों ने चुनाव घोषणा का किया स्वागत

5 दरिया न्यूज

जम्मू/श्रीनगर 25-Oct-2014

जम्मू एवं कश्मीर में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय पर चुनाव कराने की घोषणा का नेशनल कांफ्रेस (नेकां) को छोड़कर मुख्यधारा के सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा के तुरंत बाद नेकां के महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा, "इस समय चुनाव का हम विरोध करते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि चुनाव कराने का यह उपयुक्त समय नहीं है। क्योंकि बाढ़ की विभीषिका से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं।"नेकां ने साफ कहा कि राज्य के लोगों को चुनाव करना है, एक तरफ तो उनकी परेशानियां हैं, दूसरी तरफ राजनीति व चुनाव हैं। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश लोगों के मुद्दे पर नेकां कमजोर पड़ गई, क्योंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा अन्य पार्टियों ने लोगों की जगह सत्ता को महत्व दिया।"सागर ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने अपने विवेक से राज्य में चुनाव की तिथियों की घोषणा की। नेकां आपस में विचार करने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी।उन्होंने कहा, "चूंकि नेकां हमेशा लोकतंत्र की वकालत करती रही है, इसलिए वह चुनाव में हिस्सा लेगी।"

कश्मीरी अलगाववादी पहले ही चुनाव के बहिष्कार का आह्वान कर चुके हैं। वहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस.संपत द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यधारा की पार्टियां चुनाव अभियान के लिए कमर कस ली है।मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य महासचिव युसूफ तरिगामी ने आईएएनएस से कहा, "लोकतांत्रिक प्रक्रिया हर स्थिति के लिए एकमात्र विकल्प है। हम जम्मू एवं कश्मीर के लोग बाढ़ की वजह से इस वक्त बेहद कठिन परिस्थितयों से गुजर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "लोगों को एक नेतृत्व चुनने की जरूरत है, जो राहत एवं पुनर्वास कर सके और इसके लिए चुनाव का समय पर होना जरूरी है। निर्वाचन आयोग के निर्णय का हम स्वागत करते हैं।"