5 Dariya News

कश्मीर विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम

5 दरिया न्यूज

श्रीनगर 25-Oct-2014

जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में यानी 25 नवंबर, दो दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 20 दिसंबर को होंगे। प्रथम चरण (25 नवंबर) में 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जो निम्न हैं :

गुरेज, बांदीपोरा, सोनवारी, कांगन, गांदरबल, नोबरा, लेह, कारगिल, जांस्कर, किश्तवाड़, इंदरवल, डोडा, भंद्रवाह, रामबन (अनुसूचित जाति) तथा बनिहाल।

दूसरे चरण (दो दिसंबर) में 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जो निम्न हैं : 

गुलबर्गा, रेयासी, गुल अरनास, उधमपुर, चेनानी (अनुसूचित जाति), रामनगर, सूरनकोट, मेंढर, पुंछ हवेली, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवारा, लंगेट, नूराबाद, कुलगाम, होम-शालिबाग तथा देवसर।

तीसरे चरण (नौ दिसंबर) में 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जो निम्न हैं : 

उरी, रफीबाद, सोपोर, संग्रामा, बारामूला, गुलमर्ग, पट्टन, चंदूरा, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, त्राल, पंपोर, पुलवामा तथा राजपोरा। 

चौथे चरण (14 दिसंबर) में 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जो निम्न हैं : 

हजरतबल, जादिबल, ईदगाह, खानयार, हब्बाकादल, अमीराकादल, सोनावर, बटमालू, अनंतनाग, डोरू, कोकरनाग, शंगूस, बिजबेहरा, पहलगाम, वाची, शोपियां, सांबा (अनुसूचित जाति) तथा विजयपुर।

पांचवें चरण (20 दिसंबर) में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जो निम्न हैं : 

बनी, बासोहली, कठुआ, बिल्लावर, हीरानगर (अनुसूचित जाति), नगरोता, गांधीनगर, जम्मू पूर्व, जम्मू पश्चिम, बिशनाह, आर.एस.पुरा (अनुसूचित जाति), सुहेतगढ़, मारह, रायपुर डोमाना (अनुसूचित जाति), अखनूर, चंबा (अनुसूचित जाति), नौशेरा, डरहाल, राजौरी तथा कालकोट।