5 Dariya News

कश्मीर, झारखंड में 5 चरणों में चुनाव 25 नवंबर से

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 25-Oct-2014

जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे। चुनाव 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होंगे। दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर भी 25 नवंबर को उपचुनाव होंगे। सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को होगी। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस.संपत ने यहां मीडिया से कहा, "चुनाव पांच चरणों में 25 नवंबर, दो दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 20 दिसंबर को होंगे।"उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के पहले ही चुनाव कराने का शासनादेश मिला था। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल तीन जनवरी, 2015 को जबकि जम्मू एवं कश्मीर का कार्यकाल 19 जनवरी, 2015 को खत्म हो रहा है। संपत ने कहा, "झारखंड की निर्वाचक नामावलियों को 31 जुलाई को ही तैयार कर लिया गया था, जबकि जम्मू एवं कश्मीर की निर्वाचक नामावलियों को 15 अक्टूबर को प्रकाशित कर दिया गया।"

यह पूछने पर कि क्या जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव कराने का यह उपयुक्त समय है, संपत ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों की सहमति के बाद ही यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, "संविधान के इस बात से हम बंधे हैं कि चुनाव विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के पहले ही होना चाहिए। इस संबंध में जब सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों से परामर्श लिया गया, तो उन्होंने कहा कि चुनाव को टालने की कोई जरूरत ही नहीं है।"उन्होंने कहा कि शिविरों में रहने वाले 849 लोगों के मतदाता पहचान पत्र उन्हें वितरित कर दिए जाएंगे। कानून व्यवस्था के लिहाज से दोनों ही राज्यों को संवेदनशील मानते हुए संपत ने कहा कि आयोग ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए प्रभावी उपाय किए हैं। झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.07 करोड़ है, जबकि जम्मू एवं कश्मीर में यह संख्या 72.25 लाख है। संपत ने घोषणा में कहा, "झारखंड के 81 निर्वाचन क्षेत्रों में 24,648 मतदान केंद्र होंगे, वहीं जम्मू एवं कश्मीर के 87 निर्वाचन क्षेत्रों में 10,015 मतदान केंद्र होंगे।"आयोग ने घोषणा की है कि सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को होगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक दिल्ली की तीन सीटों कृष्णा नगर, महरौली तथा तुगलकाबाद में उपचुनाव 25 नवंबर को कराए जाएंगे।