5 Dariya News

सूई से लेकर जहाज तक का निर्माण भगवान विश्वकर्मा की देन- हरविन्दर कल्याण

5 दरिया न्यूज (प्रवीण कौशिक)

घरौंडा 24-Oct-2014

हल्का विधायक हरविन्दर कल्याण ने कहा कि सारे ब्रहमण्ड की अपने अद्धितिय सामथ्र्य से रचना करने के कारण विराट भगवान विश्वकर्मा कहा गया है। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूई से लेकर जहाज तक का निर्माण  भगवान विश्वकर्मा की देन है।हल्का विधायक हरविन्दर कल्याण शुक्रवार को विश्वकर्मा सभा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज को संबोधित कर रहे थे। विश्वकर्मा जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर विश्वकर्मा सभा के पदाधिकारियों ने हल्का विधायक कल्याण का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विश्वकर्मा जयंती पर हवन यज्ञ करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में पं0 महेश ने मंत्रोच्चार किया और हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण व विश्वकर्मा सभा के प्रधान बलबीर पांचाल, शिव आर्य,कमल  धीमान, रोशन लाल धीमान,गुलाब धीमान,पूर्व पार्षद रमेश धीमान,ओमप्रकाश धीमान,जगदीश धीमान,रतन लाल वशिष्ठ ,रामकिशन धीमान सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने पूर्ण आहूति डालकर विश्व शंति की कामना की। कार्यक्रम में  प्रसिद्ध गायिका अंजली आर्य व सूर्यकांत पांचाल ने भगवान विश्वकर्मा पर आधारित गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। 

हल्का विधायक कल्याण से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और  उन्होंने विश्वकर्मा समाज का विधानसभा चुनावों में पूरा सहयोग व समर्थन देने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज भगवान विश्वकर्मा की संतान है। भगवान विश्वकर्मा किसी एक वर्ग के गुरू नहीं थे,अपितु सभी वर्गो के गुरू थे । उन्होंने भगवान विश्वकर्मा के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान करते हुए भगवान विश्वकर्मा के अच्छे आदर्शो को ग्रहण करके समाज में फैली कुरितियों को समाप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में आज भू्रण हत्या,दहेज प्रथा,नशाखोरी जैसी बुराईयों से दूर रहना चाहिए।कार्यक्रम में विश्वकर्मा सभा की ओर से कमल धीमान ने हल्का विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया। इस अवसर पर पूर्व नपा चैयरमन सुरेन्द्र सिंगला,कर्म सिंह कल्याण ,संजीव गाबा,प्रशोत्तम सेठी,सुरेंद्र जैन,मदन ईश्पूनियानी ,मोहन लाल धीमान,देशराज धीमान,शिव कुमार पांचाल, मा0 खुशी राम ,डा0 रामपाल, रामनिवास विश्वकर्मा,धर्मपाल,जनार्धन पांचाल,ओमप्रकाश पांचाल आदि विश्वकर्मा सभा के लोग मौजूद रहे।