5 Dariya News

खरड़ में अतिशवाजी की दुकान पे हुई छापेमारी

दुकान घनी आवादी में है स्थित ,अनहोनी घटना घटने पर हो सकता है बड़ा हादसा

5 दरिया न्यूज (ललिता)

खरड़ 21-Oct-2014

दिवाली के उपलक्ष में अतिशवाजी की दुकानें जो की प्रशासन द्वारा तय किये गए स्थानों पर लगानी निश्चित की गई थी । परन्तु कई लोग इन निर्देशों की धज्जियां उडा रहे हैं जिसके चलते  आज नायब तहसीलदार खरड़ तरसेम मित्तल की तरफ से अचानक छापामारी कर चैकिंग की गई और बड़े स्तर पर दुकान में अतिशवाजी का स्टाक मौजूदा पाया गया। यह दुकान में बाजार के शुरआती दुकानों में से एक है जहाँ अक्सर भीड़ - भाड़ लगी रहती है कबिले गौर है की उक्त दुकान के आस पास घनी आवादी वाला स्थान है जहाँ पर कोई अनहोनी घटना होने पर आग बुझाने बाले दस्ते का पहुंचना मुश्किल है । नायब तहसीलदार खरड़ ने मौके पर दुकानदार से पूछा कि लाइसेंस कहाँ है और किसी के नाम जारी हुआ है। मौके पर मौजूद नरेश कुमार ने बताया कि फूल चंद एड संज के नाम है और लाइसेंस दिखा देते हैं परन्तु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी वह लायसंस नहीं दिखा सका। नायब तहसीलदार खरड़ ने बताया कि उसको अतिशवाजी स्टाक करने के लिए दशहरा ग्राउंड खरड़ में रखने की मन्जूरी है, वह अतिशवाजी बेचने के लिए यहाँ पर रखा है और वह जल्दी ही यह अतिशवाजी तबदील कर देता है। नायब तहसीलदार श्री मित्तल ने बताया कि उनहाने  इस सम्बन्धित यह सारा मामला एस डी एम खरड़ के ध्यान में ला दिया। जब इस संधरव में खरड़ के एस डी एम सुखजीतपाल सिंह ने बताया कि फूल चंद एंड संज का गोदाम चैक करवाया गया । उक्त दुकानदार नरेश कुमार को हिदायत की गई है कि वह तुरंत गोदाम में तबदील करने के लिए कहा गया है अगर वह आज शाम तक अतिशवाजी को तबदील नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाइसेंस को  कैंसल कर दिया दिया जायेगा।