5 Dariya News

आज के वातावरण मे तंदुरूस्त रहने के लिए शुद्व वातावरण का होना जरूरी:- जसपाल सिंह

अपने पैसों से बलटाना मे पार्क का निर्माण शुरू

5 दरिया न्यूज (राधेश्याम)

जीरकपुर 29-Jun-2013

अकाली-भाजपा सरकार द्वारा जीरकपुर को प्रदूषण रहित व शानदार  शहर बनाने के दावे किए जा रहे हैं परन्तु यहां लोगों की सुविधा के लिए खेल स्टेडियम,आधुनिक पार्क,अस्पताल व साफ सडकों आदि के दावे खोखले नजर आते हैं। इन विचारों को शहरी प्रधान ब्लाक कांग्रेस व समाजसेवी जसपाल सिंह जीरकपुर ने सैनी विहार फेस 3 बलआना मे लोगों की सुविधा के लिए रेल पटरी के नजदीक ग्रीन पार्क बनाने की शुरूआत करते किए। उन्होने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति आराम और चैन की जिन्दगी जीने के लिए तंदुरूस्त व शुद्व वातावरण मे रहना चाहता है जिसके लिए उन्होने लोगों की सुविधा के लिए अपने पैसों से यहां पार्क का निर्माण करवाना शुरू किया है। जसपाल सिंह ने कहा कि आज वातावरण इतना प्रदूषित हो चुका है कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है व पीने वाला शुद्व पानी भी नसीब नही हो रहा। उन्होने कहा कि बादल सरकार का जीरकपुर मे विकास व सफाई की ओर बिलकुल भी ध्यान नही है। हर तरफ गन्दगी के ढेर लगे होने कारण लोगों की जिन्दगी नर्क बन गई है जिस कारण लोगों मे बिमारी फैलने का डर बना हुआ है। उन्होने राज्य सरकार से अपील की कि लोगों की सुविधा व खुशहाली के लिए आधुनिक स्टेडियम व पार्क स्थापित किए जाएं।इस अवसर पर सुनील गोस्वामी,विजय भारद्वाज,मैडम मीनू पाल,अंजु शर्मा,अशोक,निजामुद्वीन,जी.एम.लांबा,एस.के.अग्रवाल,सुरेन्द्र गिल,मुहारी लाल,पुष्पिन्द्र सिंह सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।