5 Dariya News

पैरा एशियाई खेल 2014 : अमित, शरद ने दिलाया स्वर्ण

5 दरिया न्यूज

इंचियोन (दक्षिण कोरिया) 20-Oct-2014

भारत के पैरा एथलीट शरद कुमार और अमित कुमार ने सोमवार को इंचियोन में चल रहे पैरा एशियाई खेलों में देश को दो स्वर्ण पदक दिलाए। शरद ने पुरुषों की ऊंची कूद (टी42) स्पर्धा में और अमित ने क्लब थ्रो में पहला स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। शरद ने स्पर्धा में खेलों का नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण हासिल किया, जबकि इसी वर्ग में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी एच. एन. गिरिशा तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें कांस्य पदक मिला। पुरुषों के क्लब थ्रो (एफ51) स्पर्धा में वहीं अमित ने नया एशियाई रिकॉर्ड कायम किया। अमित ने अपने पांचवें प्रयास में 21.31 मीटर की दूरी हासिल की और स्वर्ण पर कब्जा जमाया। 

ऊंची कूद (टी42) के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के ही वरुण सिंह भाटी पांचवां स्थान हासिल कर सके। इससे पहले रविवार को भारत के लिए शरत गायकवाड़, संदीप सिंह मान, रामकेरन सिंह और अमित कुमार ने एक-एक रजत पदक दिलाए, जबकि अंकुर धामा और फरमान बाशा ने एक-एक कांस्य पदक दिलाए। अमित कुमार, अंकुर धामा और शरत गायकवाड़ ने अब तक दो-दो पदक हासिल किए हैं। भारत अब तक टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुका है तथा कुल 12 पदकों के साथ 11वें स्थान पर है। चीन 62 स्वर्ण सहित 115 पदक जीत शीर्ष पर है जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया 20 स्वर्ण सहित 54 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर है।