5 Dariya News

इनेलो के पक्ष में रिकार्ड तोड़ मतदान के लिए प्रदेशवासी व पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र: अभय चौटाला

5 दरिया न्यूज

ऐलनाबाद 15-Oct-2014

इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने आज प्रदेश में हुए रिकार्ड तोड़ मतदान के लिए मतदाताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को इनेलो की होने जा रही रिकार्ड तोड़ जीत के लिए बधाई दी है। इनेलो नेता ने कहा कि इस बार प्रदेश के मतदाताओं में न सिर्फ प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का काम किया है जिन्होंने षड्यंत्र रचकर इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, डॉ. अजय सिंह चौटाला और शेर सिंह बडशामी को जेल में भिजवाने का काम किया बल्कि अपने अपमान का बदला लेने का भी काम किया है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश के मतदाताओं ने जिस तरह से बढ़-चढक़र मतदान में हिस्सा लिया और इनेलो के पक्ष में वोट डालने का काम किया उससे साफ हो गया कि प्रदेश की जनता का भरोसा चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली इनेलो पार्टी में है और न सिर्फ कांग्रेस इस बार प्रदेश में सिंगल डिजिट में रह जाएगी बल्कि उस भाजपा के बड़े-बड़े दावों की भी लोगों ने पूरी तरह पोल खोल दी है जिसके नेता यह कहकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे कि उनकी फोटो दिखाकर वोट मांगे जा रहे हैं।

इनेलो नेता ने कहा कि इस बार हुए 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान के लिए प्रदेश के मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने और इनेलो के पक्ष में वोट डलवाने के लिए जिस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की उसके लिए पार्टी कार्यकर्ता न सिर्फ बधाई के पात्र हैं बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया में एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश का गठन हुआ है तब से लेकर आज तक का सबसे रिकार्ड तोड़ मतदान होना और प्रदेश में हुई छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहा जो कि यह दर्शाता है कि विरोधियों के तमाम उकसावे व उत्तेजना पैदा करने के बावजूद इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से शांति एवं सदभाव बनाए रखने में योगदान निभाया वह अपने आपमें अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि अब यह विरोधी भी मानने लगे हैं कि प्रदेश में इनेलो बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और लोगों ने इनेलो को ही सरकार बनाने के लिए न सिर्फ स्पष्ट जनादेश दिया है बल्कि कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य सभी दलों को पूरी तरह से नकारने का काम किया है।इससे पहले चौधरी अभय सिंह चौटाला ने अपने पैतृक गांव चौटाला में वोट डाला और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तमाम तरह के दुष्प्रचार व भ्रमित करने वाली अफवाहों के बावजूद प्रदेश की जनता इनेलो को चुनने जा रही है और 19 अक्तूबर को यह बात पूरी तरह से चुनावी नतीजों के साथ ही साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो की जीत पूरी तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों की जीत होगी और इनेलो की सरकार भी आम लोगों की व पार्टी कार्यकर्ताओं की ही सरकार होगी।