5 Dariya News

हरियाणा ने बढ़ाया फौजियों का सम्मान : कैप्टन अजय सिंह यादव

कहा-अपने स्वतंत्रता सेनानियों को 25 हजार रुपये पेंशन देने वाला हरियाणा पहला राज्य

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 14-Oct-2014

हरियाणा के सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने देश की रक्षा करने वाले अपने सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को 25 हजार रुपये पेंशन देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।मंगलवार को प्रैस को जारी एक बयान में कैप्टन ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने ही देशभर में वन रेंक-वन पेंशन योजना लागू करने का फैसला लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार ने इस फैसले को आज तक लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों के मकान को हाऊस टैक्स से मुक्त किया है।

इसी तरह से स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को 25 हजार रुपये मासिक सम्मान पेंशन दी जा रही है। उनकी बेटियों, बहनों एवं पोतियों के विवाह पर सरकार की ओर से 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। कैप्टन यादव ने कहा कि देश की सेनाओं में आज हर दसवां सैनिक हरियाणवी है और कांग्रेस ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों का मान-सम्मान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। कैप्टन ने कहा कि देश की पहली डिफेंस यूनिवर्सिटी गुडग़ांव में स्थापित की गई है और हरियाणा के गठन के बाद प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल रेवाड़ी में स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा कि पच्चीस प्रतिशत से अधिक नि:शक्त भूतपूर्व सैनिकों को राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया गया है। वहीं इसके उलट केंद्र की भाजपा सरकार ने सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को दी जा रही टोल फ्री यात्रा की सुविधा को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में भूतपूर्व सैनिकों की रिक्तियों के बैकलॉग को पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।