5 Dariya News

गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिए : डॉ़ रामप्रकाश

कांग्रेस ने लागू की बाबा साहेब की नीतियां : गीता भुक्कल

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 14-Oct-2014

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ रामप्रकाश ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां 36 बिरादरी के बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिए गए हैं। वहीं प्रदेश की शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की नीतियों को प्रदेश में लागू किया है।कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि समाज के इन दोनों वर्गों को कर्ज के बोझ से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 154 करोड़ रुपये के कर्जे माफ किए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी केवल घोषणा नहीं की गई बल्कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वयं समाज के इन दोनों वर्गों को कर्जा माफी के प्रमाण पत्र दिए। इन नेताओं ने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां अनुसूचित जाति के हर परिवार को मुफ्त पेयजल कनेक्शन के साथ-साथ 200 लीटर की टंकी व टूटी दी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में डॉ बीआर अंबेडकर आवास योजना शुरू की गई और इसके तहत अनुसूचित जातियों के बीपीएल परिवारों को मकान निर्माण एवं मरम्मत के लिए अनुदान दिया गया। अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत 4000 रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।डॉ़ रामप्रकाश व गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के बीस लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को 75 रुपये से लेकर 600 रुपये तक मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसी तरह से प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर परिषदों में ठेकेदारों के माध्यम से लगे सफाई कर्मचारियों को सीधे स्थानीय निकायों के अधीन लिया और उन्हें 8100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया गया।