5 Dariya News

जिन पर टिकटें बेचने का आरोप हो उनसे भ्रष्टाचार खत्म करने की उम्मीद कैसी: अशोक अरोड़ा

5 दरिया न्यूज

थानेसर 13-Oct-2014

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं थानेसर से पार्टी प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोगों से कुरुक्षेत्र की खुशहाली और राजनीति में आ रही गिरावट को रोकने के लिए गुण दोष के आधार पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता वोट डालने से पहले सभी प्रत्याशियों का गुण दोष के आधार पर आंकलन करें और यदि वे उनकी कसौटी पर खरा उतरते हों तो इनेलो के पक्ष में मतदान करके चौ. ओमप्रकाश चौटाला के हाथ मजबूत करें। गांव अमीन, बीड़ अमीन, डेरा रामपुरा, फतुहपुर कालोनी, सुनहेड़ी खालसा, खेड़ी ब्राह्मणन कालोनी, गोविंदगढ़ तथा नई कालोनी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में इस इलाके की अनदेखी की गई है। यहां के युवाओं के हितों पर डाका डाला गया। इन सब के लिए जहां कांग्रेस दोषी है, वहीं भाजपा प्रत्याशी भी बराबर का जिम्मेवार है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी ने दस साल तक कांग्रेस में रहकर सत्ता का आनंद लिया। 

भाजपा प्रत्याशी ने कभी भी कुरुक्षेत्र के हितों की मांग नहीं उठाई। जननायक चौ देवी लाल का उल्लेख करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा में जितनी भी जनकल्याण की योजनाएं गरीब लोगों के लिए चल रही हैं, वे सब चौ देवी लाल के शासनकाल में शुरू की गई थी। 100 रुपये महीना वृद्धावस्था पेंशन का नीला नोट देवी लाल की कलम से ही दिया जाना शुरू किया गया था। यदि चौ देवी लाल 100 रुपये का नीला नोट पेंशन के रूप में न देते तो आज यह नोट गुलाबी न बनता। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने महंगाई कम करने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का वायदा किया था लेकिन भाजपा के राज में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और जिस पार्टी पर टिकट बेचने के आरोप लग रहे हों, उससे भ्रष्टाचार खत्म करने की उम्मीद कैसे रखी जा सकती है।