5 Dariya News

आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी पर दे रहा हूं ध्यान : मोहम्मद समी

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 12-Oct-2014

फिरोजशाह कोटला में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में चार महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने कहा है कि वह आखिरी ओवरों में अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। समी ने कोच्चि में 66 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। साथ ही दिल्ली के कोटला मैदान में भी समी ने 9.3 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।समी ने कहा, "मैं हर परिस्थिति में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहता हूं। एक तेज गेंदबाजी की हैसियत से मैं यह जिम्मेदारी समझता हूं कि मुझे नए गेंद के साथ-साथ पारी के आखिरी ओवरों में भी बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। मैं लगातार यॉर्कर गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहा हूं। आखिरी ओवरों में यह किसी भी गेंदबाज का एक अहम हथियार है।"उल्लेखनीय है कि आखिरी ओवरों में गेंदबाजी हमेशा से भारतीय टीम की एक समस्या रही है। समी ने हालांकि, हाल के कुछ महीनो में इन मौकों पर अच्छी गेंदबाजी कर एक उम्मीद जगाई है।समी ने कहा, "आखिरी ओवरों में यह बहुत जरूरी होता है कि गेंदबाज अपने क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से गेंद डाले। साथ ही गेंद की लंबाई भी ध्यान में रखना जरूरी है।"