5 Dariya News

खराब आर्थिक हालात के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला 11-Jun-2013

हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राज्य के खराब हो रहे आर्थिक हालात के लिए वीरभद्र सिंह की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता धूमल ने एक वक्तव्य में कहा, केंद्र सरकार से अतिरिक्त (वित्तीय) सहायता प्राप्त करने में राज्य सरकार असफल रहा है। राज्य सरकार ने पिछले तीन महीनों में 1,700 करोड़ रुपयों का ऋण लिया है और राज्य वित्तीय संकट की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वार्षिक योजना 2012-13 में विशेष सहायता राशि 1,400 करोड़ रुपये थी जिसे योजना आयोग द्वारा अगले वर्ष के लिए घटाकर 1,350 करोड़ रुपये कर दिया गया है। धूमल 2007 से 2012 तक राज्य के वित्त मंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि 2011-12 की अपेक्षा पिछले वर्ष विशेष सहायता राशि को 400 करोड़ रुपये बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये कर दिया गया था। धूमल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने राज्य में अपने पिछले कार्यकाल ( 2002-07) के दौरान 8,032 करोड़ रुपयों का ऋण लिया और 2007-08 के आखिर में राज्य पर 21,241 करोड़ रुपयों का ऋण था। हिमाचल प्रदेश ने 29,000 करोड़ रुपयों के भारी बोझ से छुटकारा पाने के लिए पिछले महीने केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय सहायता की मांग की थी इसके अलावा राज्य सरकार ने मार्च 2010 को समाप्त हो रहे राज्य के औद्योगिक पैकेज को फिर से शुरू करने की मांग भी की थी।