5 Dariya News

'छुआछूत की राजनीति' से नहीं चल सकता देश : नरेंद्र मोदी

5 दरिया न्यूज

महेंद्रगढ़ (हरियाणा) 08-Oct-2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश 'छुआछूत की राजनीति' से नहीं चल सकता और देश को आगे ले जाने के लिए पार्टियों को इससे ऊपर उठना होगा। दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के महेंद्रगढ़ में राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाने को लेकर दिए गए अपने बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर उसकी आलोचना की। मोदी ने कहा, "जब मैंने नेहरूजी की जयंती मनाने के बारे में बोला तो कांग्रेस को यह हजम नहीं हुआ। देश छुआछूत की राजनीति से नहीं चल सकता। इसे समाप्त करना होगा और देश को आगे ले जाने के लिए सभी पार्टियों को इससे ऊपर उठना होगा।"कांग्रेस नेतृत्व की खिंचाई करते हुए मोदी ने कहा, "उन्होंने देश में 60 साल तक कांग्रेस के शासनकाल के दौरान हुए कामकाज का कोई हिसाब नहीं दिया, लेकिन वे 60 दिनों में मेरी सरकार से हिसाब मांगने लगे। मैं देश की जनता को हर एक पैसे और एक-एक सेकेंड का हिसाब दूंगा, जिन्होंने मुझे निर्वाचित किया है।"

मोदी ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री के घर पैदा नहीं हुआ। मैं आप लोगों में से ही हूं। जो प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घर में पैदा हुए वे सिर्फ बड़े लोगों को हिसाब देते हैं। मैं अपना हिसाब देश की जनता को दूंगा।" रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र व राज्य 'टीम इंडिया' की तरह साथ काम करे। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत दिलाने की मांग की, ताकि विकास तेज किया जा सके। मोदी ने कहा, "मैं केंद्र और राज्य को न सिर्फ पास-पास, बल्कि साथ-साथ भी लाना चाहता हूं।"प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं एक 'टीम इंडिया' चाहता हूं जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री साथ काम करें। क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जिसे केंद्र की भाजपा सरकार के बारे में सुन कर उल्टी आती हो।"उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों को देख रहे हैं, जो हरियाणा में बदलाव चाहते हैं और राज्य को खुलेआम हो रही लूट, घोटाले और माफियाराज से मुक्ति दिलाना चाहते हैं, जो यहां पिछले 25 साल से हो रहा है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 15 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।