5 Dariya News

गली पर जमा पानी से परेशान ग्रामीण

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण कौशिक)

5 दरिया न्यूज (प्रशांत प्रवीण कौशिक)

पानीपत 05-Jun-2013

बापौली मे गली का निर्माण कार्य न होने से गली पर जमा पानी से परेशान ग्रामीणो ने प्रशासन व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया जानकारी अनुसार  बापौली मे हरिजन चौपाल के पास वाली गली का निर्माण कार्य अर्ध में पडे होने से गली में पानी जमा होने के कराण निकासी न होने से 150 परिवार  भारी समस्या का सामना कर रहे ग्रामिणो ने सरपंच व प्रसाशन के खिलाफ जम कर नारे बाजी कर प्रदर्शन करते हुए बताया कि गली मे अर्ध में पडे निर्माण कार्य  के कारण गली में जमा पानी के कारण घरो की और जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

पानी भराव को लेकर ग्रामिणों नें रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गली में गंदा पानी जमा होने से मक्खी मच्छर पैदा होने से ग्रामीणों को बिमारी फैल ने का भय बा हुआ है उनका कहना है कि कहने को हरियाणा सरकार विकास का ढोल पीट रही है। परन्तु सरकार के  विकास कार्यो की पोल खोल रही है सरकार जगह-जगह पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान चला रही है। लोगों को जागरूक कर इन अभियानों पर करोड़ों रुपये खर्च भी कर रही है वही गांव में रहने वाले लोग पानी की निकासी जैसी समस्याओ को लेकर आये दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे है इस मोके पर शिवनारायण, नरेश, टीका राम,  ईलम सिहँ, तेजपाल, रणजीत, धर्मसिहँ, रामकुमार, संदीप, विजयपाल, राहुल, सतवंती आदि मोजूद थे। ग्रामीण पर समस्या बारे गांव की सरपंच ने कहा कि पानी की निकासी के लिए कौई रास्ता नही है ऊपर शिकायत भेजी हुई है शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।