5 Dariya News

कांग्रेस-भाजपा की गलत नीतियों से किसानों को हुआ भारी नुकसान: अभय सिंह चौटाला

5 दरिया न्यूज

ऐलनाबाद 02-Oct-2014

इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने तो हमेशा किसानों के साथ धोखा किया मगर भाजपा भी उससे कहीं पीछे नहीं है। जो प्रधानमंत्री लोकसभा चुनावों से पहले किसानों के हित के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की बातें करते थे, चुनावों के बाद उन्होंने इस मुद्दे को ही हाशिए पर ला दिया है जिससे किसानों को घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वे गुरुवार को ऐलनाबाद हलके के गांव दड़बा कलां में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व गांव में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। महिलाओं ने जहां उनका मंगलगीत गाकर स्वागत किया वहीं अनेक युवाओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर रक्त से उनका तिलक कर अभिनंदन किया। सैकड़ों की संख्या में बाइक सवारों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आपकी एकता एवं एकजुटता के बूते ही इस हलके ने हमेशा इनेलो को राजनीतिक ताकत दी है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी वे इलाके में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे। उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि किसानों को थोड़ी बहुत उम्मीद फसलों का निर्यात किए जाने से बंधी थी मगर वह भी केंद्रीय सरकार ने प्रतिबंधित कर उनकी कमर तोड़ दी है। ्र

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जींद में उमड़ी लाखों की भीड़ के तीन महत्वपूर्ण पहलू थे जिसमें पहला प्रदेशवासियों का चौधरी देवीलाल के प्रति स्नेह व सम्मान था और दूसरा मौजूदा कांग्रेस सरकार की हर क्षेत्र में विफलता से गुस्साए लोगों में इनेलो के शीर्ष नेताओं को षड्यंत्र के तहत जेल भिजवाने को लेकर था। उपरोक्त तमाम पहलुओं के अलावा भी यह चुनावी वर्ष है जिसमें प्रदेशवासियों ने ठान लिया है कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके इनेलो को सत्तारूढ़ करना है। अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि लोगों के उत्साह और समर्थन के बूते उनकी पार्टी प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। ऐलनाबाद हलके में अभय चौटाला ने गांव माखोसरानी, नाथूसरी कलां, हंजीरा, जोड़कियां, कुताना, जमाल, ढूकड़ा, बरासरी, रायपुरिया, रूपावास, लुदेसर, रूपाणा खुर्द, रंधावा व अरनियांवाली आदि में भी ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। उपरोक्त गांवों में भी ग्रामीणों ने उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और पार्टी के जयकारों से आसमान गुंजा दिया। अलग-अलग स्थानों पर उनके सम्मान में जलपान का भी प्रबंध किया गया था। उन्होंने ग्रामीणों से इनेलो का घोषणापत्र जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल करने का आह्वान किया।