5 Dariya News

राज्य में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को हर हाल में यकीनी बनाया जाये-अजीत सिंह कोहाड़

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 02-Oct-2014

पंजाब सरकार द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्कूल बसों की दुर्घटना दर में कमी करने के उद्धेश्य से एक सुरक्षित स्कूल वाहन स्कीम चलाई गई है। इस बात की जानकारी देते हुये आज यहां पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने बताया कि स्कूल वाहनों की दुर्घटना का मुख्य कारण बसों की बॉडी का असुरक्षित होना, शिक्षा संस्थानों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहनों के लिए लागू नियमों को ना अपनाये जाने और बस चालकों में ड्राईविंग निपुणता की कमी का होना है।सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत दर को कम करने की जरूरत पर बल देते हुये स. कोहाड़ ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा राज्य के स्कूलों के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए एक सुरक्षित स्कूल वाहन स्कीम तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिये परिवहन, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों को मिलकर कार्य करना पड़ेगा और इन विभागों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी यह जिम्मेवारी दी जायेगी ताकि हादसों को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त यह फैसला भी किया गया कि स्कूली बसों की स्थिति और संभाल को भी यकीनी बनाया जायेगा और इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और मोटर गाड़ी एक्ट-1988 और इस अधीन बनाये गये रूलों अनुसार ही यह बसें चलाई जायेंगी। 

कोहाड़ ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इस संबंधी समय समय पर ज़ारी किये निर्देशों को लागू करने के लिए सभी जिला परिवहन अधिकारियों की जिम्मेवारी निश्चित की गई है और जिस अधिकारी की कारगुज़ारी ठीक नही होगी, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।मंत्री ने कहा कि पी आर टी सी और पनबस के उन ड्राईवरों का एक राज्य स्तरीय समागम के दौरान सम्मान किया जायेगा जिन्होंने सुरक्षित ड्राईविंग के कारण कोई भी हादसा नही किया। मंत्री ने यह भी बताया कि पनबस और पंजाब रोडवेज़ इस वर्ष कम से कम सड़क हादसे करने में क्रमश: पहले और द्वितीय स्थान पर आये हैं।उन्होंने गैर सरकारी संस्थानों और अन्य स्वै इच्छित संगठनों को सड़क सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए सरकार की मदद करने का आह्वान किया है। उन्होंने सड़कों पर हादसों को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया। मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वह सड़क सुरक्षा संबंधी सरकारी दिशा निर्देशों को कठोरता से लागू करने को यकीनी बनायें। उन्होंने यातायात पुलिस को स्वास्थय विभाग से मिलकर सड़क हादसों के अमरजैंसी मामलों से निपटने के लिए कहा ताकि हादसों के शिकार लोगों को कम से कम समय में समीप के अस्पतालों में लेजाया जा सके। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनरजिस्टर्ड गाडिय़ों को चैक करके उनके विरूद्ध उचित कार्रवाई करें। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह सड़क हादसे 10 प्रतिशत तक घटाने को यकीनी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।