5 Dariya News

आज भी प्रासंगिक हैं गांधी जी व शास्त्री जी के विचार : डॉ. अशोक तंवर

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 02-Oct-2014

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांधी व शास्त्री जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। इन महान नेताओं के बारे में देश की नई पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा जानना चाहिये और उनके आदर्शों पर सभी को चलना चाहिये।डॉ. तंवर आज सुबह कांग्रेस प्रदेश कार्यालय  में गांधी जी व शास्त्री जी की तस्वीरों पर पुष्पार्पण करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलेंगे और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करेंगे, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।डॉ. तंवर ने कहा कि गांधी जी सिर्फ राजनैतिक व्यक्ति नहीं बल्कि एक रचनात्मक समाज सुधारक भी थे। अस्पृश्यता, नारी सुधार, हिन्दू-मुस्लिम एकता इत्यादि के लिए उन्होंने बहुत कार्य किये। अस्पृश्यता को मानवता पर कलंक बताते हुये उन्होंने इसके उन्मूलन पर जोर दिया व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अस्पृश्यता के विरुद्ध लिखना एवं देशव्यापी भ्रमणों के दौरान अस्पृश्यता को अवैज्ञानिक व अमानवीय सिद्ध करने जैसे अप्रतिम कदम उठाये। गांधी जी के मन में नारी के प्रति बड़ी श्रद्धा थी। वे नारी को पर्दा-प्रथा, बाल-विवाह व बहु-विवाह जैसी मान्यताओं से बाहर निकालना चाहते थे और उनके आह्वान पर न सिर्फ देश की नारियों ने पर्दा-प्रथा से बाहर निकल कर राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया बल्कि औरों को भी जागृत किया। नारी उत्थान हेतु गांधी जी ने शिक्षा, अन्तर्जातीय विवाह व विधवा विवाह पर जोर दिया।डॉ. तंवर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए ही कांग्रेस की पूर्व केंद्र सरकार ने समान रैंक-समान पैंशन की नीति को लागू किया था। खेत में किसान और सीमा पर जवान का हौंसला बुलंद होना देश व प्रदेश के लिए जरूरी है ।