5 Dariya News

मनाली में लगा पर्यटकों का मेला, पार्किंग बनी बड़ा झमेला

पार्किंग समस्या हल को प्रशासन ने नहीं किये ठोस उपाय,हर रोज बढ़ रही पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों की संख्या

5 दरिया न्यूज (धर्मचंद यादव)

कुल्लू 02-Jun-2013

विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों पर्यटन सीजन पूरे यौवन पर है। हर दिन पर्यटक कुल्लू-मनाली को हजारों की संख्या में आ रहे हैं। मनाली मालरोड़ पर सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों का मेला लगा रहता है। ङ्क्षचता की बात यह है कि यहां पर पर्यटकों की गाड़ी को पार्क करने के लिए पार्किंग ही नहीं है। पार्किंग का झमेला पर्यटकों को भी बुरी तरह से परेशान कर देता है। हालत यह है कि हर रोज हजारों की संख्या में पहुंच रही गाड़ियों को पर्यटक जहां जगह दिख जाती है वहीं पार्क कर देते हैं। नतीजतन जाम लगना आम बात हो गई है। कई बार यह जाम घंटों के लिए लग जाता है और जो पर्यटक सुबह का निकला होता है वह रोहतांग दर्रा तक शाम के समय पहुंच जाता है। वहीं उसकी वापसी रात को ही होती है।

काबिलेगौर है कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से ग्रीन टैक्स के नाम पर हर साल पैसा लिया जाता है जो करोड़ों में पहुंच जाता है लेकिन ग्रीन टैक्स देने के बावजूद भी पर्यटकों को उसके अनुसार सुविधा नहीं मिल पाती है। वहीं प्रशासन भी पर्यटकों की सुविधा का ख्याल नहीं रख रहा है और जो जैसा है उसी वैसे ही हालत में रहने दे रहा है। हालत यह है कि पर्यटक एक बार आकर बुरी तरह से परेशान होकर लौट रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पर स्थापित पार्किंग वैसे तो ग्रीन टैक्स देने वालों के लिए निशुल्क है किंतु पार्किंग अक्सर भरी रहती है जिससे पर्यटकों को अपने वाहन पार्क करने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मनाली में ही अन्य पर्यटक स्थानों में भी पार्किंग की समस्या काफी ज्यादा है। जानकारी के अनुसार मनाली से आगे सोलंगनाला, मढ़ी, कोठी व पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह रोहतांग में पार्किंग की बहुत ही ज्यादा समस्या है। यहां पर वाहन खड़ा करने के लिए नाममात्र जगह है। हालांकि पर्यटकों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है किंतु प्रशासन को और पार्किंग स्पॉट विकसित करने की जरूरत है। इन दिनों जो भी पर्यटक मनाली आ रहा है उसे घूमने-फिरने के लिए कम समय मिल रहा है क्योंकि उसका अधिकतर समय गाड़ी को पार्किंग ढूंढने में भी लग जाता है। गौरतलब है कि मनाली में पिछले एक दशक से पार्किंग की समस्या है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरकार के प्रतिनिधि केवल भाषणों में भी पार्किंग की समस्या हल करने का बात करते रहे हैं और जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया गया है। 

खराब है सड़कों की हालत 

पर्यटक नगरी मनाली में पार्किंग की समस्या तो है ही अब सड़कों की हालत भी खराब हो गई है। मनाली से आगे सोलंगनाला तक कई स्थानों पर सड़कों की हालत दयनीय है। इन दिनों सड़क चौड़ी करने का कार्य चला हुआ है जिससे जाम लग जाता है और पर्यटक परेशान हो जाते हैं। 

एस.डी.एम. मनाली विनय धीमान का कहना है कि मनाली में पर्यटक वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है जिससे जाम लग रहा है। प्रशासन जाम से निबटने की पूरी कोशिश कर रहा है तथा नए पार्किंग स्थल भी विकसित करने की प्रयास किए जा रहे हैं।