5 Dariya News

लोकहित पार्टी मंडी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का कड़ा विरोध करेगी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

मंडी 01-Jun-2013

हिमाचल लोकहित पार्टी  मंडी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का कड़ा विरोध करेगी, लेकिन कांग्रेस के पक्ष व विपक्ष में भी कोई समर्थन नहीं करेगी, यह मतदाताओं के विवेक पर छोड़ रही है। हिलोपा चुनाव में जनसभाएं भी करेंगी, लेकिन उसमें भाजपा के कुशासन को उजागर करेगी तथा कांग्रेस के बारे में जो उम्मीद हिलोपा ने लगा रखी है, उसका भी उल्लेख आम जनता के सामने करेगी । यह बात हिलोपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा और बाबू राम मंडयाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कही । उनका कहना था कि भाजपा के कार्यकाल में बेनामी सौदे, 1600फोन टैपिंग मामले,सैकड़ों जमीन विश्वविद्यालयों के नाम पर देना, धर्मशाला में हिमाचल क्रिकेट संघ तथा संघ को 5 सितारा होटल बनाने के लिए सरकारी भूमि का गैर कानूनी ढंग से आवंटन करना आदि ऐसे मामले हैं, जिनकी जांच सीबीआई या प्रशासनिक स्तर पर हो और सच्चाई लोगों के सामने आए । हिलोपा नेताओं ने कहा कि वह इस उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है, लेकिन आने वाले आम लोक सभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटो पर प्रत्याशी खड़े करेगी और प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस के विकल्प के रूप में आगे आएगी । बालनाहटा का कहना था कि वह वर्तमान कांग्रेस सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि वह  पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाए, लेकिन अभी तक कांग्रेस भी धीमी गति से आगे बढ़ रही है, जो उचित नहीं है। हिलोपा नेताओं का कहना था कि उनका विरोध प्रचार जय राम ठाकुर के खिलाफ न होकर पार्टी के खिलाफ होगा । इन दिनों वह संगठन के ऊपर ध्यान दे रहे हैं और इसे मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाएं हुए है। इस वार्ता में हिलोपा युवा सेना के प्रभारी गौरव शर्मा भी उपस्थित थे।