5 Dariya News

स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ लोगों ने करवाई जांच

5 दरिया न्यूज (धर्मचंद यादव)

कुल्लू 01-Jun-2013

पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को मिशन अस्पातल (लेडी विलिंग्डन) में निशुल्क ह्रदय रोग जागरुकता मेले का आयोजन किया गया। मेले में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा दिल की बीमारी संबंधी जानकारियां ली। अस्पातल प्रबंधन ने न केवल स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था की थी बल्कि दिल की बीमारी से सावधान रहने व खान-पान संबंधी सर्तकता रखने को भी जागरुकता शिविर लगाए थे। दिन भर चले स्वास्थ्य जागरुकता शिविर में अस्पातल प्रबंधन की ओर से नाटक का विमोचन कर लोगों को जागरुक किया गया। मिशन अस्पातल की मेडीकल एमडी डाक्टर ऐना ने घाटी के लोगों को सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अब मनाली घाटी में भी दिल के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि लोग सेहत के प्रति गंभीरता दिखाएं तथा समय-समय पर अस्पताल में अपना चैक अप करवाएं। उन्होंने कहा कि दिल की बीमारी से निपटने को जागरुकता व जानकारी दोनों जरुरी है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए फिलिप ने कहा कि मनाली घाटी में बढ़ रही दिल के मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। फिलिप ने कहा कि इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए अस्पातल प्रबंधन ने निशुल्क ह्रदय रोग जागरुकता मेला लगाने का निर्णय लिया तथा एक दिवसीय कैंप आयोजित किया। मेले में निशुल्क चैक अप के अलावा दिल की बीमारी की जानकारी व पहचान के तरीके, लक्षण, दवाई की जानकारी, खान-पान व आहार की सलाह दी गई। मिशन अस्पातल के प्रशासनिक अधिकारी डाक्टर रणजीत क्रिस्टोफर ने कहा कि जागरुकता मेले में आए लोगों को दिल की बीमारी के बारे में जानने व उसकी परिस्थिति को पहचानने के साथ-साथ बीमारी को रोकने के तरीकों से भी अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि घाटी के तीन सौ से अधिक लोगों ने जागरुकता कैंप में अपने स्वास्थ्य की जांच की तथा स्वस्थ्य रहने को जानकारी ली।