5 Dariya News

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर छात्राओं ने निकाली रैली

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 31-May-2013

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशालाओं की छात्राओं ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमें छात्राओं द्वारा अपने हाथ में पट्टिकाएं, बैनर एवं नारों की गूंज से लोगों को तम्बाकू के मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी। इसके उपरांत विद्यालय के परिसर में प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा कपूर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वह तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों का संदेश अपने घर एवं गांव तक पहुंचाएं ताकि विशेषकर युवा पीढ़ी तम्बाकू एवं अन्य नशों का शिकार न बन सकें।जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, श्री बीआर चौहान ने कहा कि नशा कोई भी हो, वह मानव शरीर को खोखला बना देता है और नशों के माध्यम से मनुष्य के शरीर में अनेक बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि बीड़ी-सिगरेट का सेवन करने वाले व्यक्ति की अपेक्षा बिना पीने वाले व्यक्ति पर इसके धुएं का काफी प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा करवाए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार कांगड़ा जिला को स्मोक-फ्री जिला घोषित किया गया है। उन्होंने बच्चों को तम्बाकू, बीड़ी-सिगरेट, शराब, गुटखा, खैनी इत्यादि के सेवन से मनुष्य शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों बारे विस्तृत जानकारी दी।