5 Dariya News

तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को किया जागरूक

स्कूली बच्चों ने हमीरपुर शहर में निकाली रैली

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 31-May-2013

तंबाकू प्राणघातक पदार्थ है, युवा पीढ़ी इससे बचेगी तभी देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। यह उद्गार उपायुक्त आशीष सिंहमार ने हमीरपुर के गांधी चौक में तंबाकू निषेद्व दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के उपरांत बच्चों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने तंबाकू तथा इसके उत्पादों का उपयोग कम करने के लिए अनेक कदम उठाए जा गए हैं, सार्वजनिक स्थलों पर ध्रूमपान पर रोक लगाने के साथ साथ शिक्षण संस्थानों के एक सौ गज दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ताकि तंबाकू का प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में कई तरह की हानियां करता है, ध्रूमपान करने या तंबाकू का सेवन करने से कई तरह की बीमारियां शरीर में पैदा हो जाती हैं यही नहीं नशे के कारण सामाजिक स्तर भी गिरता है।

उन्होंने बच्चों से आह्वान करते हुए कहा कि तंबाकू निषेद्व दिवस के मौके पर सभी को नशे न करने का संकल्प लेना चाहिए तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने गांधी चौक से लेकर हमीरपुर बाजार में जागरूकता रैली निकालकर तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।   जागरूकता रैली में उपशिक्षा निदेशक आरसी तबलियाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।