5 Dariya News

पेहवा की आन-बान और शान को कभी आँच नहीं आने दूंगा: जसविन्द्र संधू

5 दरिया न्यूज

पेहवा 30-Sep-2014

इनेलो प्रत्याशी जसविन्द्र सिंह संधू को अपने पैतृक गांव गुमथला गढू में उस समय भारी सफलता मिली जब गांव में मौजूदा पंचायत, बुजूर्गा, युवाओं और महिलाओं ने चुनाव प्रचार की जुम्मेवारी अपने हाथो में ली और हर प्रकार से समर्थन का वायदा किया। दर्जनों नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री संधू ने कहा कि हल्का की आन-बान और शान को कभी ऑच नही आने दूंगा। गुमथला गढू के लोग मेरे परिवार के सदस्य है जिनकी जुम्मेवारी हल्का में घर-घर जाकर अपने आप को जसविन्द्र संधू समझकर जनता का मन जीतने की बनती है। इस मौके पर लाभ रानी सरपंच व पंचायत सदस्य डॉ० प्रेम चन्द, अजमेर सिंह, काला राम, सुरेन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, कुलतार सिंह, लक्ष्मण दास, प्रमजीत सिंह, बीरा राम, सतबीर सिंह, सुखबीर सिंह, विजय कुमार, सर्वणा रानी, प्रीतम कौर, मा० प्रमजीत सिंह, बलजीत सिंह, तीर्थ राम जी, सुखचैन सिंह, मनोहर लाल, सुभाष चन्द्र, डॉ० गरदीप सिंह, डॉ० सुरजीत सिंह, सोम नाथ फौजी, बनारसी दास पंडित, बाका राम, अमरेज सिंह, सोहब सिंह, संदीप सिंह, कश्मीर सिंह, गुरचरण सिंह, सुरजन राम, प्रेम चन्द वर्मा, राज कुमार वर्मा, फकीर चन्द वर्मा, स० रूड़ सिंह,जरनैल सिंह, मदन लाल शर्मा, सुखवंत सिंह आदि गांव वासी मोके पर मौजूद थे।जनता के सहयोग और बुजुर्गो के आर्शिवाद से इनेलो को सफलता मिलेगी और इनैलो प्रत्याशी जसविन्द्र सिंह संधू भारी मतों से विजय होंगे। यह बात गांव बोढा में डोर-टू-डोर कार्यक्रम में बोलते हुए युवा इनैलो नेता गगनजोत सिंह संधू ने कही इस मौके पर राजेन्द्र सिंह ब्लॉक समिति मेम्बर, मोहन लाल, गुरमीत गिरी, तारा पुरी, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार, राम पाल, बलकार सिंह, रिक्की अमर गिरी, सुरेन्द्र पुरी, आदि ने अपने समर्थको सहित कांग्रेस छोडक़र इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।