5 Dariya News

6 एबुलैंसों को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

हेल्पेज इंडिया और एसजेवीएन ने शुरू की संजीवनी स्वास्थ्य सेवा, प्रदेश के चार जिलों के हजारों लोग होंगे लाभान्वित

5 दरिया न्यूज

शिमला 24-May-2013

वृद्वों के कल्याण से जुड़ी गैर सरकारी संस्था हेल्पेज इंडिया और सतलुज जल विद्युत निगम लीमिटेड के संयुक्त प्रयासों से आज लोगों की जरूरतों को देखते हुए 6 मोबाईल मैडिकल यूनिट एम्बुलैंस शुरू कर दी गई। कंडाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सतलुज जल विद्युत निगम लीमिटेड के प्रबंध निदेशक आर एन मिश्रा ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि एसजेवीएन और हेल्पेज के संयुक्त प्रयासों से चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी। इस कड़ी के अन्तर्गत प्रदेश के जिला कुल्लू,शिमला,मंडी और हमीरपुर के ग्रामीण और दूर-दराज के ईलाकों में यह एम्बुलैंस अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। एसजेवीएन केप्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अन्य स्थानों पर भी हेल्पेज की टीमें अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। जिनमें हजारों ग्रामीणों को उनका सामान्य चैक-अप और निशुल्क दवाईयां वितरीत की जाएंगी।

एसजेवीएन के महाप्रबंधक आर.सर्वेश्वर और हेल्पेज के देश प्रमुख मधु मेहता मदान ने बताया कि एसजेवीएन परियोजना प्रभावित ईलाकों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर तक पहुंचानेके दृष्टिगत यह कार्य कर रही है,जिसके अन्तर्गत तीन वर्षों तक यह प्रोजेक्ट चलेगा और प्रत्येक दिन करीब 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर  उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरीत की जाएंगी। हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रबंधक डा. राजेश कुमार व मु य कार्यकारी अधिकारी मैथ्यू चेरिन ने बताया कि हेल्पेज इंडिया बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ एसजेवीएन के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी। उन्होनें बताया कि वर्तमान में देश में करीब 80 स्थानों और हिमाचल प्रदेश के सोलन और शिमला में मोबाईल मैडिकल यूनिट चल रहे हैं,जो कि बुजुर्गों के साथ नागरिकों को अपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयासरत्त हैं। हेल्पेज के राज्य प्रबंधक डा.राजेश ने बताया कि इन सभी मोबाईल यूनिटों में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी,जो कि हर प्रकार के चैक-अप करेगी।