5 Dariya News

पंजाब को ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र में सर्वोत्तम राज्य का अवार्ड मिला

शिमला में हुई अंतराष्ट्रीय काफ्रैस के अवसर पर मिला अवार्ड

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 29-Sep-2014

पर्यटन क्षेत्र में एक नया मील पत्थर स्थापित करते हुये पंजाब राज्य ने देश के समूह राज्यों में से ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र को प्रफुल्लित करने में विशेष भूमिका निभाने के बदले सर्वोत्तम ग्रामीण पर्यटन प्रोत्साहन अवार्ड हासिल किया। पंजाब को यह अवार्ड शिमला विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हुये 'अंतराष्ट्रीय टूरिज्म क नकलेव एंड टैवल्ज अवार्ड समारोह के अवसर पर दिया गया। समारोह दौरान यह अवार्ड पंजाब सरकार की ओर से पंजाब हेरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक श्री वंसत राज कुमार आई एफ एस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र द्वारा प्राप्त किया। पंजाब के पर्यटन मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने इस गौरवमयी प्राप्ति पर विभाग को बधाई दी।

 पंजाब पर्यटन विभाग के प्रवक्ता द्वारा आज यहां दी जानकारी अनुसार पंजाब हेरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड द्वारा राज्य की फार्म टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए की जा रही कोशिशों के कारण पंजाब को सम्मान मिला हैं। बोर्ड द्वारा फार्म टूरिज्म को उत्साहित करने के लिए वर्कशापें करवाई जाती हैँ। उन्होने कहा कि पंजाब में ऐसे कई फार्म हाऊस विकसित किये है जो सैलानियों के आकर्षण के केन्द्र बने । उन्होने बताया कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र में रहने के सैलानियों के लिए बोर्ड द्वारा स्वीकृत फार्म टूरिज्म क्षेत्र बनाये गये । उन्होने बताया कि ऐसे फार्म हाउसिज को बोर्ड द्वारा पहले पूरी जांच करके स्वीकृत किया जाता हैं।प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा समय पंजाब में ऐसे 17 स्वीकृत फार्म हाऊस है और सैलानियो ंके आकर्षण को देखते हुये इनकी संख्या में वृद्धि विचारधीन है। जिक्र योग है कि पिछले दिनों में पंजाब के पर्यटन मंत्री स. सोहन सिंह ठंडल ने भारत सरकार की और से पर्यटन के क्षेत्र में सर्वोत्तम पर्यटन अवार्ड हासिल कि या था। 'अंतराष्ट्रीय टूरिज्म क नकलेव एंड टैवल्ज अवार्ड सर्वोतम इंवैटों में से एक हैं जो 'डिस्कवर इंडिया-डिस्कवर वल्र्ड के मिशन तहत पर्यटन क्षेत्र में कार्य करती हैं।