5 Dariya News

कांग्रेस-भाजपा से परेशान जनता इनेलो को सत्ता में लाएगी- अभय सिंह चौटाला

5 दरिया न्यूज

ऐलनाबाद 28-Sep-2014

आपणी सरकार बणा ल्यो, थारी मौज करा द्यूंगा और पाछलै दस साल्लां गी सारी कसर काढ़ द्यूंगा। ईबकाल गलती ना कर दियो। अपने इस चीरपरिचित ठेठ देहाती अंदाज व ग्रामीण भाषा में ऐलनाबाद के विधायक व वरिष्ठ इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला ने अपने ग्रामीण जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। अभय चौटाला ने आज हलका रानियां के गांव साहूवाला, कर्मगढ़, खुईयांनेपालपुर, पन्नीवाला मोटा, भागसर, खाईशेरगढ़, भून्ना व चक्का सहित लगभग दो दर्जन गांवों में रानियां से इनेलो प्रत्याशी राम चंद के समर्थन में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाकर इनेलो प्रत्याशी के लिए वोटो की अपील की। गांवों में पहुंचने पर अभय चौटाला का ग्रामीणों ने फूल मालाओं, नारे लगाकर व पटाखे फोडक़र उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान अभय चौटाला की उपस्थिति में गांव चक्का में छापोला परिवार के प्रहलाद, पतराम, रामेश्वर, महेन्द्र, रामचंद्र, राम किशन, राधा कृष्ण, इंद्रजीत व देवीलाल ने बीजेपी व हजकां छोडक़र इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।

विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके वोट से विधायक नहीं अपितू मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला बनेेंगे और वह इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कई लोग अलग-अलग मुखोटे लगाकर और विभिन्न लोभ और प्रलोभन देकर आपके वोट हथियाने आऐंगे, लेकिन आपने ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना और इनेलो उम्मीदवार को वोट देकर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को मजबूत बनाना है। इनेलो विधायक ने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को नौकरियों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेसी नेताओं ने रानियां के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया तो वह अब किस मुंह से आपके पास वोट मांगने आते हैं। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं का जनहितैषी नीतियों से कोई लेना देना नहीं और वह सत्ता के भूखे लोग हैं, जो अपना राजनीतिक वजूद बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने हलका रानियां के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आपको चौधरी ओमप्रकाश चौटाला समझकर काम करें तथा पार्टी के उम्मीदवार को जीताने की भी उन्हीं की जिम्मेवारी है। बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आते ही फसलों के दाम नीचे आ गए हैं जिससे किसान की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस व बीजेपी से परेशान हैं और आने वाली 15 अक्तूबर को ऐनक का बटन दबाकर विकास की प्रतीक इनेलो को सत्ता में लाएगी।