5 Dariya News

अशोक अरोड़ा ने भरा नामांकन पत्र

5 दरिया न्यूज

थानेसर 26-Sep-2014

इनेलो प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को आज उस समय भारी सफलता मिली जब अग्रवाल समाज के पश्चात अब ब्राह्मण समाज, रोड़ समाज और बहावलपुर समाज ने भी उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। इसी के साथ-साथ युवा हजकां के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा पहलवान तथा हजकां के वरिष्ठ नेता तथा हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के अध्यक्ष पहन पहलवान ने अपने हजारों समर्थकों सहित इनेलो में शामिल होने की घोषणा करते हुए अशोक अरोड़ा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के संरक्षक जयनारायण शर्मा तथा वरिष्ठ उपप्रधान  नरेंद्र शर्मा पार्षद ने भी अरोड़ा का समर्थन करने का ऐलान किया। 

इनेलो प्रत्याशी अशोक अरोड़ा के सेक्टर-१७ में चुनावी कार्यालय के मुहूर्त पर आयोजित जनसभा में प्रदेश काग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष आरडी गोयल, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रविंद्र गुप्ता, मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सतप्रकाश गुप्ता, मुनीष शर्मा एडवोकेट, पूर्व नगर पार्षद सोहन चौधरी, ज्योतिसर गांव के पूर्व सरपंच बीरबल शर्मा ने भी सैंकड़ों समर्थकों सहित इनेलो का दामन थामा तथा अशोक अरोड़ा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त सेठ गुलाब चंद के परिवार ने भी अशोक अरोड़ा को समर्थन देने का ऐलान किया। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य रामकुमार कश्यप और इनेलो के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ था। महिलाएं तथा युवा भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात अशोक अरोड़ा स्वयं टै्रक्टर चलाकर नामांकन पत्र भरने के लिए एसडीएम कार्यालय गए। 

उद्घाटन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद के चेयरमैन प्रवीण चौधरी, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थाेद्धार सभा के संरक्षक जयनारायण शर्मा, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के सरंक्षक पवन शर्मा पहलवान, अशोक शर्मा पहलवान, पार्षद विवेक मेहता, सब्जी मंडी एसोसिशन के प्रधान मुनीष अरोड़ा, अग्रवाल समाज के नेता विश्वपाल गोयल, प्रसिद्ध कथावाचक राजेंद्र पराशर, ओमप्रकाश हथीरा, मायाराम चंद्रभानपुरा, बूटा सिंह, जिला इनेलो प्रवक्ता रामपाल शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अशोक भारद्वाज, विनय मोहन आश्री एडवोकेट, अनिल गुप्ता, नरेश मित्तल, रामस्वरूप चोपड़ा, सुनील कक्कड़, विक्रम तंवर लुखी, नितिन गोयल तथा बहावलपुर पंचायत के नेताओं ने भी अशोक अरोड़ा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। अरोड़ा ने इनेलो में शामिल होने वाले तथा समर्थन देने वालों का धन्यावाद करते हुए कहा कि वे कुुरुक्षेत्र की जनता का अहसान कभी नहीं उतार सकते। इस हल्के की जनता ने उन्हें चार बार विधायक बनाकर उन्हें जो सम्मान दिया है, वह उसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे।