5 Dariya News

हिमाचल के स्कूली छात्रों का गणित कमजोर

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 20-May-2013

दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थियों का गणित कमजोर नजर आया है। इस विषय का परीक्षा परिणाम 64.96 रहा है। प्रदेश भर से गणित विषय की परीक्षा 141913 परीक्षार्थियों ने दी थी, जिसमें 92193 विद्यार्थी ही पास हुए हैं। इसके अलावा 42769 परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 137486 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 114846 परीक्षार्थी ही पास हुए। इसके अलावा 22820 परीक्षार्थियों के फेल होने से इस विषय का परीक्षा परिणाम 83.53 रहा। हिंदी में 136104 में से 125884 परीक्षार्थी पास हुए तथा 10687 विद्यार्थी फेल हुए हैं। यानी कि हिंदी विषय का परीक्षा परिणाम 92.49  प्रतिशत रहा। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा प्रदेश के 136479 परीक्षार्थियों ने दी, जिसमें से 115131 ही पास हुए। यानी कि इस विषय का रिजल्ट 84.36 प्रतिशत रहा। इसी तरह साइंस विषय में 136378 स्टूडेंट्स में से से 101521 पास तथा 35185 विद्यार्थियों के फेल होने से इस विषय का रिजल्ट 74.44 प्रतिशत रहा। संस्कृत की परीक्षा में 133625 विद्यार्थी बैठे, जिनमें 120996 पास व 13253 फेल हुए और परीक्षा परिणाम 90.55 प्रतिशत रहा। आर्ट (कला) की परीक्षा में 87984 परीक्षार्थी बैठे, जिसमें 82261 विद्यार्थी पास हुए। इस विषय का रिजल्ट 93.5 प्रतिशत रहा। इसी तरह इन्फार्मेटिक टेक्नोलॉजी (आईटी) की परीक्षा देने वाले 38349 परीक्षार्थयें में से 37996 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिसके चलते फाइनल रिजल्ट 99.08 प्रतिशत। उर्दू विषय के 353 परीक्षार्थियों में से 346 पास हो गए हैं, जिसका फाइनल रिजल्ट 98.02 प्रतिशत रहा। एग्रीकल्चर की परीक्षा देने वाले 3202 परीक्षार्थियों में से 3138 पास व 89 के फेल होने से विषय का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। टाइप राइटिंग इंग्लिश की परीक्षा देने वाले दोनों छात्र फेल हुए हैं। इकॉनोमिक्स में 2073 पास व 296 छात्र फेल हुए तथा परीक्षा परिणाम 87.84 प्रतिशत रहा। गृह विज्ञान की परीक्षा देने वाले 3122 परीक्षार्थियों में से 3071 पास हुए हैं और इसका फाइनल रिजल्ट 98.37 प्रतिशत रहा। इसी तरह पंजाबी विषय के 2081 परीक्षार्थियों में 1967 पास हुए हैं। इस विषय में 136 परीक्षार्थियों के फेल होने से परीक्षा परिणाम 94.52 प्रतिशत रहा।