5 Dariya News

ढींडसा द्धारा गैर-बैकिंग वित कम्पनीयों सम्बन्धी राज्य स्तरीय जागरुकता वर्कषाप की अध्यक्षता

आर.बी.आई,सेबी एवं सारे जिलो के अतिरिक्त डिप्टी कमिष्नरो, डीद्ध द्धारा भाग लिया गया, पंजाब मे कोई चिट फंड कम्पनी पंजीकृत नही है

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 16-Sep-2014

पंजाब के वित मंत्री परमिन्द्र सिह ढींडसा ने आज यहां गैर-बैकिंग वित कम्पनीयों ;एन बी एफ सीद्ध सम्बन्धी राज्य स्तरीस जागरुकता वर्कषाप की अध्यक्षता की। वर्कषाप मे सारे जिलो के डिप्टी कमष्निर;विकासद्ध,रिर्जव बैंक आफ ईडिया के स्कयोरिटीज एडं एक्सचेंज बार्ड आफ ईडिया के सीनियर अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक मे अतिरिक्त डिप्टी कमष्निर; विकासद्ध,जिन के पास संयुक्त निदेषक,संस्थागत वित का पद भी होता है,को एन बी एफ सी की कार्यप्रणाली ,नियमों एवं कानूनी नुक्तों सम्बन्धी जरुरी एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।वर्कषाप सम्बन्धी बताते वित मंत्री स. परमिन्द्र सिह ढींडसा ने कहा  कि बहुत सारे गैर बैकिंग वित कम्पनीयां जिन मे चिट फंड कम्पनीयां,बहु र्पूित मार्कटिग स्कीमो द्धारा गत समय के दौरान लोगो के साथ धोखादडी की गई है एवं काई जालसाजी के मामले भी समाने आये है। 

उन्होने कहा कि ऐसे मामलो के बाद इस वर्कषाप का आयोजन करना आवष्यक  था ताकि डिप्टी कमष्निर विकास अपने अपने जिलो मे चल रही ऐसे कम्पनीयों पर षिकंजाकस सके। इस वर्कषाप के दौरान रिर्जव बैक आफ ईडिया एवं स्कूयोरिटजी एंड एक्सचेज बोर्ड आफ ईडिया के सीनियर अधिकारियो ने ऐसी कम्पनीयो की धोखाधडी से लोगो का बचाव करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान एवं पूछे गये प्रष्नो के जबाब  भी दिये।इस अवसर पर बताया गया कि पंजाब मे कोई भी चिट फंड कम्पनी पंजीकृत नही है । रिर्जव बैक आफ ईडिया के सीनियर अधिकारी ने बताया कि केवल वेा ही गैर बैकिंग कम्पनीयां लोगो से जमा राषि ले सकती है जो रिर्जव बैक  आफ ईडिया के पास पंजीकृत एवं  मान्यता प्राप्त हो। इस के साथ ही यह भी स्पस्ट किया गया कि ऐसी किसी कम्पनी के द्धारा जमा राषि की पुर्न अदायगी के लिए रिर्जव बैक आफ ईडिया कोई गारन्टी नही देता। इस अवसर पर सचिव,खर्चा श्री जसपाल सिह एवं सारे जिलो के अतिरिक्त डिप्टी कमष्निर विकास उपस्थित थे।