5 Dariya News

हलोपा की सरकार आने पर बीपीएल परिवारों को मिलेंगे मुफ्त मकान : गोपाल कांडा

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 16-Sep-2014

हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि हलोपा की सरकार आने पर कम मूल्य पर मकान उपलब्ध करवाने के लिए नई नीति लागू की जाएगी। जिसके तहत बड़े शहरों में 25 एकड़ भूमि पर और छोटे शहरों में 10 एकड़ भूमि पर रिहायशी कॉलोनियां बनाने की मंजूरी प्रदान की जाएगी। कांडा ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान देने व गरीबी हटाओ के नाम पर वर्षों से राजनीति होती रही है और आज भी प्रदेश के 60 प्रतिशत लोगों को पक्की छत तक नसीब नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि लोकहित की नीतियों के अभाव के कारण प्रदेश की सैंकड़ो कॉलोनियों को अनियमित बताकर मुलभूत सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है। कांडा ने कहा कि हलोपा के सत्ता में आने पर राज्य की सभी कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा और वहां सड़क, पेयजल, सीवरेज, बिजली सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्लॉट नहीं, मकान मुफ्त बनाकर देंगे। जिसमें 2 कमरें, रसाई व स्नानघर होंगे। कांडा ने कहा कि प्रदेश में अनेक जगहों पर जमीन की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वास्तव में यह रोक भ्रष्टाचार की जननी है। हलोपा के सत्ता में आने पर प्रत्ये व्यक्ति को भूमि की खरीद-बेच करने की पूर्ण आजादी दी जाएगी। जिससे न केवल राजस्व में वृद्धि होगी। बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। कांडा ने कहा कि स्लम बस्तियों का विकास हलोपा की प्राथमिकता है। कांडा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लागू न होने के लिए प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि जल्दबाजी में नम्बर-वन दर्शाने के चक्कर में इस योजना को लागू किया गया। परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इसके लिए पात्र लोगों की शर्तें तय नहीं हो पाई है। इसी के साथ-साथ कांडा ने तीन माह पहले राज्य मंत्री मंडल द्वारा बीपीएल सर्वे करवाए जाने की घोषणा को कागजी बताते हुए कहा कि जून माह तक नए सर्वे के बाद पात्र परिवारों को इसमें सम्मलित किया जाना था। परंतु अन्य घोषणाओं की तरह यह घोषणा भी फाइलों में दबकर रह गई है। उन्होंने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर राशन वितरण में लगे दस हजार से अधिक डिपो धारकों को कमीशन के अतिरिक्त उचित मानदेय प्रदान किया जाएगा। कांडा ने कहा कि हरियाणा की जनता जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद व अवसरवाद से त्रस्त हो चुकी है और इसे नकारने का मन बना चुकी है। सभी पार्टियों को मौके देने के पश्चात अब लोगों ने हलोपा को एक सार्थक विकल्प के रुप में स्वीकार कर लिया है।