5 Dariya News

मदन मोहन मित्तल द्वारा अचीवरज फांऊडेशन सम्मानों का वितरण

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 15-Sep-2014

पंजाब के उद्योग मंत्री मदन मोहन मित्तल ने हयूमन अचीवरज फंाऊडेशन द्वारा नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सैंटर में बीती देर सांय करवाऐ गये एक समागम मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की और विभिंन क्षेत्रों में प्रसिद्धी प्राप्त करने वाली शख्शियतों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होने कहा कि भारत मजबूत देश होना चाहिए तभी विश्व भर में शांति कायम हो सकती है उन्होने यह भी बताया कि पंजाब सरकार कैँसर की रोकथाम के लिए प्रत्येक मरीज डेढ लाख रूपये की सहायता दी रही है और कैंसर की दवाईयां किफायती मूल्य पर दी जा रही है। इतना ही नही प्रसुति के समय महिलाओं को 1100 रूपये देने की वितीय सहायता भी दी जा रही हैं।समारोह के अवसर पर डा. हसमुख दावड़ा को निर्माण , प्रो. जियाग मिंगीउन को अंतराष्ट्रीय स्तर पर वातावरण संभाल, सुधीर कुमार सैणी को मनी ट्रासफर यूएई एक्सचेज, नियाज कूईजी को शिक्षा, अजय महान को वैलथ मैनेजमैंट, माइकल चोपड़ा को फुटबाल, डा. पीएस राणा को उद्योग विकास , नामदेव जी को योग (उनके बदले अवार्ड डा. एस एन प्रसाद, मुख्य कार्यक्रम कोआडीनेटर -सदगुरू सदाफल दियो विहगम ने लिया)। चीमा नरपाल को उत्पादन, डा. मारकंडे राये, संयुक्त राष्ट्र को शंाति , अनिल के मलिक को आपदा प्रंबधन , राजेश कुमार गर्ग और रमन राये मलिक को मास मीडिया, देवीर सिंह भंडारी को फिल्मकारी ,  अनामिका ग्रोवर को गायकी के क्षेत्र में डाले गये योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फांऊडेशन की चेयर परसन व बानी सैनोरिटा आइसैक ने मंत्री जी का धन्यवाद भी किया।