5 Dariya News

बीजेपी सूची में जाति विशेष के लोगों की हुई भरमार: डा.अरविंद

5 दरिया न्यूज

शाहबाद 11-Sep-2014

बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची पर बसपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि पहली 43 प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस से आए एक जाति विशेष के लोगों की भरमार है। अब कांग्रेस,इनेलो और बीजेपी में कोई अंतर नहीं रहा। डा. अरविंद शर्मा ने शाहबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की भीड़ में अब बीएसपी ही एक अलग पार्टी है जोकि गरीब,कमजोर,दलित और पिछड़े के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनने पर ऐसा कानून बना दिया जाएगा कि गरीब पर जुल्म करने से पहले गुंडे बदमाशों की रूह कांपेगी। गुंडे बदमाश हरियाणा में रहेंगे नहीं। हरियाणा छोड़कर भाग जाएंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार रोहतक वालों से राज झीनना है और बसपा की सरकार बनानी है। वे धोखे से राज ले जाते हैं और फिर एक ही जाति के काम करते हैं। बसपा कामयाब होने के लिए लड़ रही है और सौ फीसदी आपकी सहायता से इस लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने कहा सबसे बड़ी वोट की ताकत बीएसपी के पास है। इस ताकत को पहचान जाओगे तो राज खोस लोगे। आपकी आबादी 80 फीसदी है और केवल 20 फीसदी आप पर राज करते हैं। 

डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि बंसीलाल ने केवल भिवानी,चौटाला ने केवल सिरसा,भजनलाल ने केवल हिसार और हुड्डा ने केवल रोहतक का विकास किया पर बसपा की सरकार बनने पर मैं पूरे हरियाणा का विकास करूंगा। अरविंद शर्मा ने घोषणा की कि बसपा की सरकार बनने पर बाह्मण,पिछडा वर्ग और दलित बटालियन बनाई जाए। डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के २७ प्रतिशत आरक्षण जाटों को घुसा कर पहले कांग्रेस ने धोखा दिया और अब मोदी के पिछड़ा वर्ग के चेहरे को सत्ता में आई भाजपा ने भी वहीं किया है। आने वाले समय में कोई सैनी,यादव,पाल,गडरिया,प्रजापत आदि आई ए एस नहीं बनेगा। डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकटें दी जाएंगी और दलितों को भी आरक्षित सीटों के अतिरिक्त एक-दो अतिरिक्त सीट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे चाहे वे किसी भी जाति के हों। उन्होंने कहा कि जो लोग १००-१०० गज के प्लाट से वंचित रह गए उन्हें प्लाट दिए जाएंगे और सभी पात्रों के बीपीएल कार्ड बनवाए जाएंगे। बढई,नाई,

कुम्हार,दर्जी,धोबी,ताले आदि बनाने वाले दस्तकारों को कृषि की तर्ज पर 10 पैसे यूनिट बिजली दी जाएगी। अवैध कालोनियों को सही मायनों में निकसित ही नहीं किया जाएगा वहां विकास भी किया जाएगा। संसदीय दल के नेता बृजेश पाठक ने कहा कि 20 फीसदी लोग हर मौके पर 80 प्रतिशत लोगों को  पीछे धकेल रहे हैं। इसलिए इस बार मौका मत चूकना बसपा को वोट देकर उनकी सरकार बनवा दो।शाहबाद से बसपा प्रत्याशी डा. बलदेव सिंह ने कहा कि अगर अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल इस बार बसपा को सत्ता में लाओ। उन्होंने कहा कि जिस जाति के पास 80 प्रतिशत प्राकृतिक संसाधन हैं। जिनके सबसे अधिक आईएएस,आईपीए और क्लास वन व क्लास टू की नौकरियों में लोग हैं वही आरक्षण लेने में सफल हो गए। उन्होंने कहा कि अपने इलाके में युवा-महिलाओं को रोजगार दिलवाने,नशाखोरी  रोकने,शहर को साफ रखने और प्रार्किंग व्यवस्था ठीक करने के लिए काम करेंगे।