5 Dariya News

मंदिर के हालात सुधरेंगे

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 10-May-2013

ज्वालामुखी के विधायक  विधायक संजय रतन द्वारा मंदिर न्यास की बैठक से अचानक उठ कर चले जाने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अब जिला प्रशासन से मंदिर न्यास को सख्त निर्देश मिले हैं कि जो निर्णय जिलाधीश कांगड़ा व स्थानीय विधायक संजय रतन ने फरवरी में मंदिर परिसर में हुई बैठक में लिए हैं, उन पर तुरंत अमलीजामा पहनाया जाए, ताकि करोड़ों लोगों की आस्था का ध्यान रखा जाए, वहीं प्रबंधन व्यवस्था में सुधार लाकर यात्रियों व स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके।    इसी संदर्भ में मंगलवार को मंदिर अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वयं मंदिर कर्मचारियों से मंदिर परिसर के अंदर वाले कार्यालय को मंदिर के बाहर शिफ्ट करवा दिया और मंदिर में अब कोई भी कुर्सी नहीं रह गई है। मंदिर परिसर में कार्यालय के साथ बने शौचालयों को गिरा कर वहां पर मुंडन करवाने वाले बच्चों को नहाने के लिए स्नानागार बनाए गए हैं। संजय रतन के आदेश पर ही मंदिर परिसर में सभी कमरों की सफाई की गई है। भवनों की छतों पर पड़ा कूड़ा-कचरा हटा दिया गया है। गोदामों में पड़ा बेकार का सामान हटा दिया गया है। विधायक के निर्देशानुसार मंदिर परिसर में रेलिंग आदि का कार्य शुरू करवा दिया गया है। मंदिर अधिकारी ने कहा कि जो भी आदेश विधायक ने दिए हैं, उन पर अमल कर दिया गया है तथा भविष्य में भी जो भी मंदिर न्यास की बैठक में सर्वसम्मति से यात्रियों व स्थानीय लोगों के हित में फैसले लिए जाएंगे वे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर में हर छोटे-बड़े कर्मचारी को काम करना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि मंदिर परिसर में मंदिर न्यास की बैठक विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में हो रही थी कि अचानक विधायक ने मंदिर के कर्मचारियों से पूछा कि उन्होंने जो आदेश दो माह पहले दिए थे, उन पर अमल क्यों नहीं हुआ, जिस पर उनके पास कोई जवाब नहीं था। इस मौके पर मंदिर न्यास के सदस्यगण, शहर के प्रमुख लोग व कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। इस संदर्भ में सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम देहरा एसके पराशर ने कहा कि विधायक के निर्देश पर जो भी उन्होंने कहा था, उनके आदेशों की पालना कर दी गई है और भविष्य में भी जो वह आदेश देंगे, उनकी ईमानदारी से पालना की जाएगी। काम न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।