5 Dariya News

स्वास्थय सुविधांए मज़बूत करने के लि राज्य में 26 कम्यूनिटी स्वास्थय केंद्रों की नई ईमारतें तैयार-ज्याणी

कम्यूनिटी सैंटरों के निर्माण पर कुल 149 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे, 125 करोड़ अबतक खर्चे गये

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 07-Sep-2014

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थय ढांचे को सुदृढ करने के लिए 149.33 करोड़ रुपये की लागत से 26 कम्यूनिटी सैंटरों क ी ईमारतों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से अबतक 125.52 करोड़ रुपये का कार्य पूरा हो चुका है। पंजाब सरकार द्वारा यह प्रयास लोगों को उनक ी रिहायश के समीप बेहतर सुविधांए प्रदान करने के उद्धेश्य से किया जा रहा है। पंजाब के स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा कम्यूनिटी सैंटरों के निर्माण के कार्य का जायज़ा लेने के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिन ईमारतों का कार्य रहता है उनके निर्माण के कार्य में तेज़ी लाई जाये। स्वास्थय मंत्री ने साथ ही निर्देश जारी करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखी जाये और निर्धारित शर्तो अनुसार समान का प्रयोग किया जाये। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को कहा कि यदि कहीं कोई अनियमितता या लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 कम्यूनिटी सैंटरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष रहती ईमारतों को दिसंबर तक संपूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त श्रीमती विनी महाजन, प्रधान सचिव स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग श्री विकास गर्ग विशेष सचिव स्वास्थय विभाग, श्री हुस्न लाल एम डी राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन, डॉ. करनजीत सिंह निदेशक स्वास्थय विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।