5 Dariya News

कांग्रेस ने शारदा घोटाले पर ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

5 दरिया न्यूज

कोलकाता 04-Sep-2014

कांग्रेस ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शारदा घोटाले को लेकर इस्तीफा मांगा। वर्ष 2010 में इस समूह को आईआरसीटीसी से ठेका पाने में मदद पर उपजे विवाद के बाद यह मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं मुख्यमंत्री, जिनके ईमानदारी और सादगी का प्रतीक होने का दावा किया जाता है, से इस्तीफा देने की मांग करता हूं। यदि आप ईमानदार और सच्चे हैं तो जब तक आप को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) क्लीन चिट नहीं दे देती तब तक आप अपने पद से हट जाएं।"बहरामपुर के सांसद चौधरी का इशारा रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) का शारदा समूह के साथ 2010-11 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित 'भारत तीर्थ' परियोजना के लिए साजोसामान मुहैया कराने संबंधी करार की ओर था। 

पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत 16 भारत तीर्थ विशेष रेलगाड़ियां शुरू की गई थीं। इसके तहत देश भर के प्रमुख पर्यटक स्थलों और तीर्थस्थलों को जोड़ा गया था। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार गांगुली ने भी बुधवार को ममता के ईमानदारी का पुतला होने के दावे की खिल्ली उड़ाई थी। इससे पहले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस सौदे की रेलवे द्वारा जांच कराए जाने की संभावना को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई इसकी जांच कर रही है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने हालांकि सीबीआई की आलोचना करते हुए कहा है कि यह राजनीतिक संगठन की तरह काम कर रही है। पश्चिम बंगाल की चिट फंड कंपनी शारदा के करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई कर रही है। जांच एजेंसी ने तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के कई नेताओं से इस घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की है।