5 Dariya News

मदन मोहन मित्तल ने 43 क्लर्को को नियुक्ति पत्र सौंपे

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 03-Sep-2014

पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा के प्रति विद्यार्थीयों को उत्साहित करने हेतू जागरूक करने तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है ताकि वह विश्व में तकनीकी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के सक्षम हो सकें। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां मदन मोहन मित्तल, कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण पंजाब ने निर्देशालय  तकनीकी शिक्षा  और  औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, पंजाब  द्वारा आयोजित समागम के दौरान दी। उन्होंने इस अवसर पर विभाग द्वारा 43 नवनियुक्त क्लर्को को नियुक्ति पत्र भी सौंपें। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार द्वारा  तकनीकी संस्थानों में शिक्षार्थीयों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ-साथ विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा भी मुहैया करवाया जा रहा है। नवनियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनांए देते हुए उनके  सुनहरी भविष्य की कामना भी की  और कहा कि वह अपनी डियूटी  पूरी मेहनत तथा ईमानदारी से निभायें। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त श्री आर के वर्मा सचिव तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक विकास और श्री बी पुरूषार्था निदेशक तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त विभाग के समस्त उच्च  अधिकारी भी उपस्थित थे।