5 Dariya News

पावर कट लगने से लोगों का हुआ हाल बेहाल

5 दरिया न्यूज (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरू 01-Sep-2014

पंजाब में पावरकाम द्वारा लगाए जा रहे अघोषित पावर कट्टों आम जनता का हाल बेहाल हो गया है । बता दें इस बार पंजाब में पावर कट लगने से इंडस्ट्रीज, दुकानदार और व्यायपारी वर्ग भी प्रभावित हुआ है । गर्मी के मौसम में जहां पावर कट लगते हैं, लोगों को गर्मी सताने लगती है तो वहीं दुकानदार जो ज्यादातर पावर पर निर्भर करते हैं, उनकी दुकानदारी पर भी असर पढ़ता है । क्योंकि आज के जमाने में सब कुछ बिजली पर निर्भर है । भले ही पंजाब सरकार द्वारा बिजली सरप्लस होने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर रही है । जिसकी मिसाल पंजाब भर में चल रहे आघोषित पावर कट्टों ने दी है । पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए दुकानदार व अन्य लोगों ने अपनी मुशकिल बताते हुए कहा कि वह कारखानों में काम करते हैं, जहां पर उन्हें मजदुरी ठेके के हिसाब से मिलती है । जब पावर कट लगता है तो वह अपनी दिहाडी भी नहीं लगा पाते । इसके इलावा दुकानदारों ने भी कहा कि आज कल सभी काम जैसे फोटो सटेट, टाईपिंग, इंटरनैट व अन्य कारोबार जो सीधे बिजली के साथ जुडे हुए हैं, कट लगने से इसका सीधा असर इन पर पढ़ता है । जिसके कारण दुकानदार को आर्थिक नुकसान होता है । 

क्या कहते हैं अधिकारी ? इस सबंध में पावरकाम के पंजाब के चीफ इंजीनीयर टी.पी.आर कालडा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे पास बिजली सरप्लस न होने की वज्ह से कट लगाए जा रहे थे । जो अब भी बंद है । इसके इलावा उन्होंने कोयिला के स्टाक खतम होने के सबंध में कहा कि पावरकाम के पास अभी कोयिला है और अभी एैसे कोई हालात नहीं है कि पावरकाम को कोयिले की कमी का सामना करना पडे ।