5 Dariya News

एन.के.शर्मा ने जीरकपुर में ट्रिनिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

एन.ए.बी.एच. के नियमानुसार बना क्षेत्र का पहला मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

5 दरिया न्यूज

जीरकपुर 28-Apr-2013

पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) श्री एन के शर्मा ने आज जीरकपुर में ‘ट्रिनिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट’ का उद्घाटन किया। ट्रिनिटी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है और क्षेत्र का पहला ऐसा अस्पताल है, जो एनएबीएच के नियमानुसार बना है। हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य मरीजों को मेयो, हार्वर्ड एवं क्लेवलैंड क्लीनिक्स स्तर की चिकित्सा देखभाल, सुविधाएं, शोध एवं शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराना है। 

ट्रिनिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मोहिंदर कौशल ने बताया, ‘मेरा उद्देश्य ट्रिनिटी को एक ऐसा चिकित्सा संस्थान बनाना है, जो भारतीयों के लिए हर दृष्टि से औरों से बेहतर और सस्ता हो। साथ ही अफ्रीका, दक्षिण एशिया एवं एशिया में रहने वाले दुनिया के उन पांच अरब लोगों के लिए उपयोगी हो, जो अमेरिकी चिकित्सा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। आज केवल दस फीसदी भारतीय ही महंगी दवाइयों का खर्च उठा सकते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम निम्न व मध्यम वर्गीय भारतीयों को किफायती चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।’

डॉ कौशल ने आगे बताया, ‘हॉस्पिटल की शुरुआत 100 बैड, 15 से ज्यादा विशेष देखभाल वाले बैड, दो ऑपरेशन थियेटरों के साथ नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट और मल्टी स्पेशलियटी सुविधाओं से युक्त एक अलग सेप्टिक ऑपरेशन थियेटर के साथ हो रही है। साथ ही मरीजों को यहां ऑर्थोपीडिक्स, जोड़ों की आर्थोस्कोपी, एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी, स्पोटर््स इंजरी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। ट्रिनिटी हॉस्पिटल में मरीजों को आधुनिक एवं सभी सुख-सुविधाओं से युक्त चिकित्सा व्यवस्था देखने को मिलेगी। नवीन व तकनीकी चिकित्सा पद्धतियों से इलाज किया जाएगा, इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टाफ की व्यवस्था की गई है।’

हॉस्पिटल की मेडिकल सुपरिडेंटेंट डॉ. कमला कौशल ने बताया, ‘ट्रिनिटी हॉस्पिटल नए विचारों और खोजों को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। यहां मरीजों का इलाज करने एवं बीमारियों का खात्मा करने हेतु वैज्ञनिक खोजों व पद्धतियों को नए ढंगों से प्रयोग किया जाता है, ताकि मरीजों को कम दर्द के साथ जल्द स्वास्थ्य सुधार मिले। यह दुनिया में अपनी तरह का खास हॉस्पिटल है, जो आधुनिक व पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रयोग से मरीजों को सुलभ व सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि मरीजों को उचित देखभाल, करुणा एवं प्रतिबद्धता के साथ सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के सिद्धांत का पालन करते हुए हॉस्पिटल अपना काम करता है। श्री एनके शर्मा ने जीरकपुर में विश्वस्तरीय अस्पताल स्थापित करने के लिए डॉ. कौशल की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं।