5 Dariya News

हिमाचल : रैगिंग से परेशान छात्र ने दी जान

5 दरिया न्यूज

शिमला 30-Aug-2014

हिमाचल प्रदेश में एक निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने वरिष्ठ छात्रों की कथित प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आत्महत्या का एक मामला दर्ज किया। पांच वर्ष पहले प्रदेश में एक मेडिकल छात्र अमन कचरू की रैगिंग के कारण जान चली गई थी। पीड़ित हमीरपुर जिले में गौतम पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग का छात्र था। उसने अपने दो वरिष्ठों की प्रताड़ना से परेशान होकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। सहायक पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह ने आईएएनएस से कहा कि कॉलेज के अधिकारियों और दो छात्रों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि कांगड़ा जिले के पालमपुर के रहने वाले 21 वर्षीय अमित कुमार ने गुरुवार रात किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सीनियर छात्रों द्वारा दी गई धमकियों से वह परेशान था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने ही अमित ने कॉलेज में नामांकन कराया था। खुदकुशी वाली रात वह कमरे में अकेला था, क्योंकि उसका रूममेट उस रात घर गया हुआ था। उसके परिवार को खुदकुशी का पता तब चला, जब बार-बार फोन किए जाने के बावजूद उसने फोन नहीं उठाया।