5 Dariya News

कश्मीर : भूमि घोटाले पर विधानसभा में हंगामा

5 दरिया न्यूज

श्रीनगर 30-Aug-2014

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में शनिवार को सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सदस्यों बीच कथित मरहामा भूमि घोटाले को लेकर खूब तू तू मै मै हुई। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की और कहा कि कथित घोटाले से संबंधित राजस्व संबंधी तमाम दस्तावेजों को राज्य की अपराध शाखा ने पहले ही जब्त कर अवलोकन के लिए उन्हें सुपूर्द कर दिया है। ऐसे में उनसे छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता। इससे जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अध्यक्ष ने कहा, "बिक्री के दस्तावेज पर विधानसभा उपाध्यक्ष सरताज मदनी के हस्ताक्षर गवाह के तौर पर दर्ज हैं।"इससे पहले, मदनी ने खुद का बचाव करते हुए कहा था कि अगर लाभ पाने से संबंधित कोई भी आरोप उनके खिलाफ साबित हो गया, तो वह विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि उन्होंने बिक्रीनामे पर दस्तखत की बात मानी। नेशनल कांफेंस के नेता मुहम्मद अकबर लोन और नसीर असलम वानी ने कहा कि पीडीपी के एक सदस्य को कथित भूमि घोटाले में बिक्रीनामे का लाभ मिला है। नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने कहा कि मरहामा में भूमि हथियाने के लिए कृषि योग्य भूमि की उपयोग प्रकृति बदली गई।