5 Dariya News

खानपुर पुल के दोनो तरफ निर्माणाधीन सहायक रास्ते 30 जून तक संपूर्ण होंगे-शरणजीत सिंह ढिल्लों

प्रोजेक्ट पर 3.30 करोड़ रुपये लागत आएगी

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 21-Apr-2013

पंजाब सरकार द्वारा खानपुर (खरड़, जिला मोहाली)में पुल के दोनो तरफ निर्मित किए जा रहे सहायक रास्ते (काज-वे) 30 जून तक संपूर्ण कर लिए जांएगे और इस प्रोजेक्ट पर 3.30 करोड़ रुपये लागत आएगी। यह जानकारी देते हुए पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. शरणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि खानपुर पुल पर अधिक यातायात आने जाने के कारण यह काज-वे बनाना अति जरूरी था। उन्होंने बताया कि इस निर्माण प्रोजेक्ट तहत खानपुर के पुराने पुल की मुरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुल की मुरम्मत और सहायक रास्ते बनने से खरड़ पुल पर पैदा होती हर रोज ट्रैफिक समस्या और दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी। स. ढिल्लों ने बताया कि राज्य की अकाली-भाजपा सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 2013-14 के पेश किए बजट में 15 भिन्न पुलों को आधुनिक बनाने/बेहतर बनाने के लए 270 करोड़, नौं उच्च स्तरीय पुलों के लिए 78 करोड़ रुपये और रेलवे ओवर/अंडर ब्रिजों के लिए 59 करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया है। स. ढिल्लों ने आगे बताया कि अकाली-भाजपा सरकार के गत् कार्यकाल के दौरान 740 करोड़ रुपये की लागत से 41 रेलवे ओवर/अंडर ब्रिज बनाये गये जबकि 301 करोड़ रुपये की लागत से 6 उच्च स्तरीय पुल बनाये गये। उन्होंने बताया कि 280 करोड़ की लागत से 6 उच्च स्तरीय पुल निर्माणाधीन हैं।