5 Dariya News

आई.एस.आई. का संदिग्ध पालमपुर से गिरफ्तार

5 दरिया न्यूज( मनोज रतन )

पालमपुर 23-Aug-2014

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भारतीय सेना की ख़ुफ़िया जानकारी पाकिस्तानी संगठन आई.एस.आई. को  देने के आरोप में सेना के एक जवान को हिरासत में लिया है। आर्मी इंटेलिजेंस एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की गई कार्यवाही में उत्तर प्रदेश एस टी एफ ने पालमपुर के अंद्रेटा गांव के सुमित को गहन पूछताछ के बाद हिरासत में लिया और ट्रांजिट रिमांड पर उसे साथ यु पी ले जाया गया।सुमित से लैपटॉप, मोबाईल एवं अन्य दस्तावेज भी युपी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। मेरठ में 17 अगस्त को गिरफ्तार किये गए आई एस आई एजेंट आसिफ अली ने पूछ ताछ में सुनित  का नाम आने के बाद ये कार्यवाही की गई। आसिफ भारतीय सेना की गुप्त सूचनाये आई एस आई को भेजता था और संगठन के लिए काम करने वालों को जरूरी सामान और पैसे पहुंचाने का काम करता था।  उसे ये सारा सामान और धन पाकिस्तान में बैठे उसके आका उपलब्ध करवाते थे।  एसटीएफ और मेरठ पुलिस आसिफ के देश भर में अन्य साथियों की तलास में जुटी हुयी है उसी कड़ी में सुनित  की गिरफ्तारी पालमपुर के अंद्रेटा से हुयी जोकि 2012 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में मेरठ में आर्मी सप्लाई कोर में तैनात था। 

एसटीएफ की पूछ ताछ में सुनीत ने बताया कि कुछ समय पहले फेसबुक के माध्यम से पूनम नाम की एक महिला के संपर्क में आया।  चैटिंग करते हुए एक दिन उसने सेना की कुछ सूचनाये उपलब्ध  करवाने के एवज में लैपटॉप देने की बात की। इस तरह वह जाने अनजाने में उस के जल में फंस गया। उसे यह जानकारी नहीं थी कि उसकी फेसबुक फ्रेंड आई एस आई एजेंट हो सकती है। अब पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है कि उस ने किस तरह की जानकारी उक्त महिला से शेयर की थी। वहीं इस गिरफ्तारी से इस क्षेत्र में हर कोई अचंभित है। सुनीत के पिता सेना से बतौर सूबेदार रिटायर्ड हैं। परिवार के किसी सदस्य से तो बात नहीं हो पाई लेकिन गाव वालों ने बताया कि सुनीत को किसी षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। सेना में भर्ती होने के लिया उसने काफी मेहनत की थी और वह देशद्रोही नहीं हो सकता।