5 Dariya News

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जींद फोटोग्राफर वैलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया आयोजन,एक सौ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

5 दरिया न्यूज

जींद 19-Aug-2014

रक्तदान महादान है क्योंकि किसी के द्वारा दी गई रक्तदान एक -एक बुंद किसी को जीवनदान देने में कारगर सिद्व हो सकती है इसलिए सभी लोगो को रक्तदान करना चाहिए यह उदगार भाजपा के प्रदेश युवा सचिव बलकार सिंह डाहोला शहर के श्रीराम विद्या मंदिर मेंजींद फोटोग्राफर वैलफेयर सोसायटी द्वारा  आयोजित रक्तदान शिविर में कहे यह रक्तदान शिविर विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया जिसमें एक सौ रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।भाजपा के प्रदेश युवा सचिव बलकार डाहोला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि रक्तदान करने से मानव स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का कुप्रभाव नही पड़ता है यह एक प्रकर की भ्राति ही है इसलिए सभी के बेहिचक रक्तदान करना चाहिए। उन्होने सोसायटी के इस कदम की सराहना कि उन्होने विश्व फोटोग्राफी दिवस को रक्तदान शिविर के माध्यम से मनाने का निर्णय लिया उन्होने सोसायटी को सहयोग के रूप में 21 हजार रूपए का अनुदान भी दिया। 

सोसयटी के जिला प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने अपने संबोधन में विश्व फोटोग्राफी दिवस के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस दिन पूरी दुनिया में वल्र्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है हर साल उन फोटोग्राफर्स के सम्मान का दिन होता,जिन्होने अनमोल पलों को तस्वीरों में कैद कर हमेशा के लिए यादगार बना दिया इसकी शुरूआत 9जनवरी वर्ष1839 को डोंगरोटाइप प्रक्रिया की घोषणा के साथ हुई इस फोटोग्राफी प्रक्रिया का अविष्कार जोसेफ नाइफोर और लुइस डोंगरे ने किया था कुछ माह बाद 19 अगस्त 1839 में फ्रांस की सरकार ने इस अविष्कार की घोषणा की यह दुनिया की फोटोग्रफी प्रक्रिया थी इस दिन की याद में वल्र्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है । इस अवसर पर विशेष तौर पर मौजुद लोगों में बल्ड बैंक के प्रभारी डाक्टर जे०के०मान, डाक्टर राजेश भोला, प्रदीप भोला,स्कूल की मुख्यध्यापिका सविता भोला, व फोटोग्राफर सतीस सैणी,सुखबीर ,सुनील,नवीन, जयबीर,रोहतास भोला, धीरज,गुलशन आहुजा सहित अनेक लोग मौजुद थे।