5 Dariya News

हुर्रियत नेता पाक उच्चायुक्त से मिलने पहुंचे

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 19-Aug-2014

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरवादी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी यहां मंगलवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बैठक करने पहुंचे। पाकिस्तानी उच्चायुक्त के कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के बाद कल (सोमवार) भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी। पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ बैठक से पहले गिलानी ने कहा, "वार्ता के लिए हम कई बार पाकिस्तान के दूतावास आते रहे हैं। भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है।"गिलानी ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर का मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय है और इसका समाधान होना चाहिए। हमसे किया गया वादा जबतक पूरा नहीं होता यह मुद्दा अनसुलझा ही रहेगा।"हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि भारत सरकार ने अनावश्यक प्रतिक्रिया की है। फारूक ने एक टीवी चैनल से कहा, "नई दिल्ली ने इसपर अनावश्यक प्रतिक्रिया की है। कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्वक और राजनीतिक समाधान होना चाहिए।"

मोदी सरकार ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से बासित की मुलाकात को सोमवार को अस्वीकार्य और आंतरिक मामले में दखलंदाजी बताते हुए 25 अगस्त को होने वाली भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दी। हालांकि, इसके बाद भी कश्मीर के अलगाववादी नेता पाक उच्चायुक्त के साथ बैठक को लेकर अड़े हैं और इसी के तहत मंगलवार को गिलानी उनसे मिलने पहुंचे। मीरवाइज उमर फारूक और जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता मोहम्मद यासिन मलिक भी बासित से मिलने वाले हैं। भारत द्वारा वार्ता रद्द करने पर पाक ने कहा कि उसके द्वारा पड़ोसियों के बीच अच्छे संबंध को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे धक्का पहुंचा है। पाकिस्तान ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले कश्मीर मुद्दे पर अर्थपूर्ण बातचीत को बढ़ावा देने के लिए कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात को लंबे समय से चली आ रही परंपरा बताया है।"