5 Dariya News

रैली में रिकॉर्ड स्तर पर शिरक्त करने के लिए गोपाल कांडा ने जताया आभार

कृत्रिम जाम लगा वाहनों को रोकना मौलिक अधिकारों का हनन : गोपाल कांडा

5 दरिया न्यूज

सिरसा 18-Aug-2014

हरियाणा लोकहित रैली में भारी संख्या में शिरक्त करने के लिए विधायक व हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा ने प्रदेश वासियों का आभार जताया है। कांडा ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि जींद की इस रैली में एक नया इतिहास लिखा गया है और रैली में उमड़े जनसैलाब ने परिवर्तन की हवा को आंधी में तबदील कर दिया है। कांडा ने कहा कि भारी संख्या में माताओं-बहनों, बूजुर्गों और युवाओं ने जिस प्रकार रैली में बढ़-चढ़कर अपना स्नेह व आशीर्वाद प्रदान किया है, उसका कर्ज वो जीवनभर नहीं चुका सकते। गोपाल कांडा ने रैली में पहुंचने वाले वाहनों को कृत्रिम जाम लगाकर रोकने की साजिश की कड़ी अलोचना करते हुए कहा कि इन लोगों की इस हरकत के कारण रैली में आने वाले सैंकड़ो वाहन जींद से 25-30 किलोमीटर पीछे तक घंटो जाम में फंसे रहे। परंतु इनकी इस हरकत से पूरे प्रदेश की जनता को इन लोगों की षड्यंत्र और साजिश रचने की मानसिकता का पता लग गया।इस तरह की हरकतें करने वाले हमेशा जनता द्वारा नकारे जाते रहे हैं और इस तरह के हथकंडे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने के लिए मिले मौलिक अधिकारों का हनन है। कांडा ने कहा कि तानाशाही करने वालों का सदैव बूरा हश्र हुआ है और इन्हें तानाशाहों के इतिहास से सबक सिखकर समय रहते लोकहित के लिए सोच बनानी चाहिए।  इसके साथ ही कांडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भी आभार जताया, जिन्होंने रैली के लिए बढ़-चढ़कर कार्य किए और इस रैली को सफल बना एक नया रिकार्ड कायम करने में सहयोग दिया।कांडा ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे लोगों ने जिस प्रकार तीन माह पहले गठीत पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताई है, उससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में हलोपा की एक सार्थक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है। जिसे जन-जन ने स्वीकारा है और पार्टी की लोकहित नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाई है।