5 Dariya News

नगरोटा सूरियां कालेज में इसी सत्र से कक्षाएं आरम्भ होंगी: भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

नगरोटा सूरियां 12-Apr-2013

मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज नगरोटा सूरियां में लोगों की समस्याओं के निदान के लिये आयोजित खुले दरबार के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरोटा सूरियां महाविद्यालय में  इसी सत्र से कक्षाएं आरम्भ कर दी जाएंगी ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को घर-द्वार पर उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। भारती ने कहा कि उपतहसील नगरोटा सूरियां में शीघ्र ही नायब तहसीलदार के पद को भर दिया जाएगा ताकि लोगों को राजस्व सम्बन्धी मामलों में कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने के लिये मामला प्रदेश सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बस अड्डे का विस्तार करके इसमें यात्रियों के लिये बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ दुकानों की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने नगरोटा सूरियां में विकलांग भवन के निर्माण के लिये दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की  इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का भी समाधान किया।