5 Dariya News

बंगाल के लोगों को भ्रमित कर रहीं ममता : अधीर रंजन चौधरी

5 दरिया न्यूज

कोलकाता 10-Aug-2014

पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि बीते दो साल में राज्य के आर्थिक विकास में कमी आई है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विकास के बारे में लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। चौधरी ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "बनर्जी के दावों के विपरीत बीते दो साल में आर्थिक विकास में कमी आई है। 2011-12 में यह 16.76 फीसदी थी, जो 2012-13 में घटकर 15.23 फीसदी हो गई, जबकि 2013-14 में यह 14.14 फीसदी रह गई। राज्य सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों ने बंगाल को पीछे छोड़ दिया।"चौधरी ने दावा किया, "2011 में तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद 51 निर्माण इकाइयां, 22 जूट मिल और चाय के 26 एस्टेट बंद हो गए।"राज्य की खुद के आर्थिक सर्वेक्षण रपट के मुताबिक, 2011-12 के दौरान 28 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हुई, जिससे 3,841 लोगों को रोजगार मिला और 2012-13 के दौरान 12 इकाइयों की स्थापना हुई, जिससे 2,052 लोगों को रोजगार मिला। 

उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि उनका दावा न सिर्फ झूठा है, बल्कि यह बंगाल के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है।"चौधरी ने इंसेफ्लाइटिस के मुद्दे पर भी ममता सरकार पर निशाना साधा और इस बीमारी से मरने वाले लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग की। बरहामपुर से सांसद चौधरी ने ममता सरकार पर इतिहास से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, जिसमें बच्चों की किताब में खुदीराम बोस, प्रफुल्ल चाकी और अन्य लोगों की क्रांतिकारी गतिविधियों को आतंकवाद बताया गया है।